जब कोई महिला किसी शख्स को प्यार (Love) करने लगती हैं तो उस शख्स के लिए महिला का व्यवहार पूरी तरीके से से बदल जाता है। इस दौरान महिलाओं के व्यवहार में ऐसा क्या बदलाव आता है जिसका संबंध (Relation) सीधा प्यार से जुड़ा होता है। अगर आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं और जानना चाहते हैं कि वो आपसे प्यार करती है या नहीं तो जानिए उन इशारों को, जो बताएंगे लड़की के हाल ए दिल उसके मन में आपकी प्रति क्या फिलिंग है।
जब करने लगे परेशान
आपको परेशान देखकर या बात बात पर लड़की अगर परेशान होने लगे तो समझ लीजिए की आप उनके लिए दोस्त से कहीं ज्यादा हैं। आपके परिवार की परेशानी को वो अपनी परेशानी समझने लगती है तो समझिये कि वो आपको पसंद करने लगी है।
आपसे हर बात करने लगे शेयर
दूसरा ये कि अगर कोई लड़की अपनी हर बात शेयर करे या फिर अपने घर से जुड़ी परेशानियों के बारे में आपके बताए तो समझ जाइए कि उसकी जिंदगी में आपका अहम रोल है। ये आपके लिए एक अच्छा इशारा है क्योंकि वो आपको पसंद करती है।
बार-बार आई कॉंटेक्ट
कहा जाता है कि आंखें हर बात बयां कर देती है। अगर लड़की हर बात पर आपसे आई कॉटेक्ट करती हैं। तो समझ जांए कि आपसे उसका कुछ न कुछ कनेक्शन जरुर है। वहीं अगर आपकी हर बात पर वो कॉम्प्लीमेंट देना नहीं भूलती है। तो समझ जाइए ये इशारा कि वो आपको पसंद करती है।
आपसे ज्यादा बात करना
अगर महिला सोशल साइट्स पर लगातार आपसे बात करने की कोशिश करती रहती है और ज्यादा से ज्यादा वक्त आपके साथ रहती है तो समझ लीजिए उस महिला के दिल में आपने जगह बना ली है।
यह किसी को जानने का सबसे अच्छा तरीका है। जब आप उसके साथ बैठे हों तो गौर किजिए, उनके पैर किस दिशा में हैं। जब कोई आपकी ओर पैर करके बैठता है तो खुश हो जाइए क्योंकि ये दर्शाता है कि वो आप में इंट्रेस्ट (Relationship Tips) ले रहे हैं। पावों को मरोड़ कर या दूसरी दिशाओं में फैलाकर बैठने का सीधा मतलब है उनका ध्यान कही और है ।
You may also like
गुजरात में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह
'मन्नू क्या करेगा?' के दो और गाने रिलीज, बीट्स और लफ्जों में छलके जज्बात
प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार`
6500 mAh बैटरी वाला Vivo V60 5G या सुपर ब्राइट डिस्प्ले वाला V40 Pro, किसका जलवा ज्यादा?