दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल से पहले भी तनाव जारी रहा जब टॉस के समय कप्तानों के इंटरव्यू भारत के रवि शास्त्री और पाकिस्तान के वकार युनूस ने लिये। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दो पूर्व खिलाड़ियों ने टॉस के समय इंटरव्यू किये। पाकिस्तानी टीम फाइनल में भारतीय प्रस्तोता शास्त्री से बात नहीं करना चाहती थी।
प्रसारकों से पता चला कि टूर्नामेंट में इससे पहले भारत पाकिस्तान मैचों के दौरान टॉस के समय कप्तानों से बात करने वाले शास्त्री को फाइनल में भी टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा से बात करनी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद से न्यूट्रल प्रस्तोता की मांग की।
भारतीय बोर्ड ने शास्त्री को हटाने के लिए किया मना
एसीसी ने जब बीसीसीआई से संपर्क किया तो भारतीय बोर्ड ने साफ तौर पर कहा कि शास्त्री को हटाया नहीं जायेग। बीच का रास्ता निकालने के लिये यह तय किया गया कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अपने देश के महान पूर्व तेज गेंदबाज वकार से और सूर्यकुमार पूर्व कोच रहे शास्त्री से बात करेंगे।
सलमान ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी अकेले किया। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार एसीसी ने उन्हें टॉस फोटो शूट के बारे में नहीं बताया था। बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम का कोई फोटो शूट नहीं हुआ था।
भारतीय टीम ने जीता था टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बता दें कि भारतीय टीम में 3 बदलाव देखने को मिले। अर्शदीप सिंह की जगह जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या की जगह रिंकू सिंह तो हर्षित राणा की जगह शिवम दुबे खेल रहे हैं। हार्दिक पंड्या चोटिल होने की वजह से यह मैच नहीं खेल रहे हैं।
You may also like
गुरुग्राम में दोस्त और पत्नी ने मिलकर की हत्या की साजिश
मप्रः जबलपुर के सिहोरा में बेकाबू बस दुर्गा पंडाल में घुसी, 20 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
हाथी और हनी बेजर की अद्भुत लड़ाई का वायरल वीडियो
मांग में सिंदूर.. सिर पर पल्लू, प्रियंका चोपड़ा ने आंचल में लिया प्रसाद, दुर्गा पूजा पंडाल में संस्कारों की तारीफ
एमएल. कोट्रू के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा- पत्रकारिता को दिया अनमोल योगदान