यूपी के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां 4 साल पहले एक महिला अचानक घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद घरवालों ने महिला को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं मिली. वहीं अब महिला चार साल बाद घर लौट आई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला घूमते-घूमते पहुंच गई. तभी बॉर्डर पर तैनात फौजियों की उस पर नजर पड़ी. महिला की हालत देख जवान भागकर उसके पास पहुंचे और पूछा कि आपका नाम क्या है? महिला ने बताया कि उसे याद नहीं कुछ. तभी फौजी बोला तुम तो काफी बीमार हो. तुरंत महिला की स्थिति देख अफसरों ने उसका इलाज कराया. जब महिला के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो एक समाजसेवी संस्था की मदद से महिला को उसके घर पहुंचाया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, यूपी के बागपत में बिजरोल गांव से लापता हुई महिला 4 साल बाद घर वापस लौट आई है. जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर है. महिला चार साल पहले लापता हो गई थी जो भारतीय सेना की मदद से घर वापस लौटी है. मानसिक संतुलन खराब होने के चलते महिला घर से राजस्थान के बाड़मेर पहुंच गई थी. जहां पर बॉर्डर पर तैनात सैनिकों ने महिला से पूछताछ की और उसका उपचार कराया. जिसके बाद एक समाजसेवी संस्था ने महिला के परिजनों से संपर्क किया और आज महिला 4 साल बाद अपने घर वापस लौटी है.
महिला के परिजनों में खुशी की लहर है और वह भारतीय सेना को धन्यवाद कह रहे हैं. दरअसल, मामला बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के बिजरोल गांव में 2021 में सामने आया था. जब गांव से 50 वर्षीय शीला नाम की महिला लापता हो गई थी. परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए महिला की बरामदगी की गुहार लगाई थी. परिजनों ने अखबार में विज्ञापन छपवाया और जगह-जगह पर गुमशुदगी के बैनर भी लगवाए, लेकिन महिला का सुराग नहीं मिला था. आज 4 साल बाद महिला अपने घर वापस लौटी है.
महिला के भतीजे ने बताया कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के चलते महिला घर से चलकर राजस्थान के बाड़मेर में पहुंच गई थी. जहां 3 साल तक वह इधर-उधर भटकती रही. जिसके बाद उसकी मुलाकात वहां सीमा पर तैनात सैनिकों से हुई. सैनिकों ने महिला का उपचार कराया और परिजनों से संपर्क साधा. आज महिला सकुशल घर वापस लौट गई है.
You may also like
रायपुर में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
.तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग, सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा ♩
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा फैसला, वक्फ से जुड़े विरोध प्रदर्शन स्थगित
17 साल की लड़की ने 16 साल के लड़के के साथ भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली- पति के साथ ही रहूंगी….!! ♩
Anamul Haque Returns to Bangladesh Test Squad After Three Years for Second Zimbabwe Test