किसी भी इंसान के लिए उसका घर सपना वाला होता है। इसलिए जब भी इंसान घर बनाता है तब वास्तु शास्त्र का खासा ध्यान रखता है। परंतु सिर्फ वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर बनाने से लक्ष्मी आपके घर नहीं आती। घर में कौन सी चीज कहां रखनी है इस बात का भी खासा ध्यान रखना होता है। अगर आप घर पर चीजों को गलत जगह पर रखेंगे तब भी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
घर की सुख शांति के लिए जरूरी है साफ-सफाई :घर की सुख शांति को अगर बनाए रखना है तब कभी भी छत पर कबाड़ ना रखें क्योंकि छत पर रखा कबाड़ घर में नेगेटिविटी लाता है। जैसा कि हम जानते हैं मां लक्ष्मी को गंदगी नहीं पसंद है इसलिए वास्तु के मुताबिक कुछ चीजों को छत और बालकनी में रखने से बचना चाहिए।
1. इस बात का खासा ध्यान रखें कि छत पर फालतू का कबाड़ ना रखें। घर छोटा हो या बड़ा हमेशा उतना ही सामान रखें जिसकी जरूरत हो। ना उपयोग होने वाली चीजों को इकट्ठा ना करें। उससे मां लक्ष्मी दुखी हो जाती है। छत पर रखा हुआ बेकार का सामान घर में नकारात्मकता लाता है और घर की सुख समृद्धि को भी नुकसान पहुंचाता है।
2. घर की छत पर धूल मिट्टी पेड़ के पत्ते इत्यादि इकट्ठा ना होने दें हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घर का छत बहुत ही साफ हो।

3. घर की छत पर झाड़ू, जंग लगा हुआ लोहा लकड़ी के टूटे हुए टुकड़े या कोई भी ऐसा सामान जो बेकार हो गया हो, उसे ना रखें यह शुभ माना जाता है।
4. छत पर कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी बांधना तो अच्छी बात है परंतु रस्सी का बंडल कभी भी अपने घर की छत पर ना रखें।

5. अखबार का ढेर पुरानी किताबें ऐसी
You may also like
Petrol-Diesel Price: कम हुए या बढ़ गए हैं दाम, आज ये है आपके शहर में कीमत
वह 6 चीजें जिन्हें सपने में देख लिया तो भिखारी भी बन जाता है राजा, रातोंरात पलटती है किस्मत' ⤙
राजस्थान के इस जिले में ब्रांडेड कंपनी की एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स का भंडाफोड़, खाद्य विभाग ने 23 हजार से ज्यादा बोतलें की नष्ट
Snooker World Championship: Ding Junhui Eliminated, Si Jiahui Advances to Quarterfinals
क्यों नहीं फोड़ती महिलाएं नारियल? संतान सुख से है इसका सीधा कनेक्शन, जब तोड़ें तो करें ये काम' ⤙