Family Raised Lion but It Killed Son: हममें से बहुत से लोगों को घर में पेट्स रखने का शौक होता है. हालांकि ज्यादातर लोग पालतू जानवरों के तौर पर कुत्ते-बिल्लियों को पसंद करते हैं लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कोई अपने घर में शेर को पालकर रखता है तो आपकी आंखें आश्चर्य से बड़ी हो जाएंगी. वैसे एक परिवार ऐसा था, जिसने शेर जैसे खूंखार जंगली जानवर को पालतू बनाने की कोशिश की थी और उन्हें इसका बहुत ही बुरा नतीजा भुगतना पड़ा.
ये घटना 1970 के दशक की है, जब अज़रबायजान की एक फैमिली ने अपने घर में एक नहीं बल्कि 2-2 शेर पाल रखे थे. उन्होंने लीक से हटकर कुछ करने की कोशिश की थी, लेकिन इसका परिणाम किसी बर्बादी से कम नहीं था. दरअसल जिस शेर को परिवार ने अपने फैमिली मेंबर की तरह ही पाला, उसने अपने मालिक की मौत के बाद मालकिन की आंखों के सामने ही उनके 14 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया.
अपार्टमेंट में साथ रखते थे शेर बर्बरोव फैमिली ने एक बीमार शेर को अपने घर में लाकर पालने का फैसला किया था. उसके पैर में दिक्कत थी, जिसे उन्होंने मालिश करके काफी कुछ ठीक कर लिया. इस शेर का नाम फैमिली ने किंग रखा और वो किसी पालतू कुत्ते की तरह ही उनके साथ रहता था. शेर के बड़े होने के बाद उसे फिल्मों में काम मिलने लगा और उसके मालिक लेव ने उसके मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. 100 वर्गमीटर के फ्लैट में शेर बर्बरोव फैमिली के साथ आराम से रहता था. पड़ोसियों को उससे ज़रूर डर लगता था, लेकिन परिवार को कोई समस्या नहीं थी. एक फिल्म के शूट के दौरान शेर ने किसी बच्चे पर हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे मार दिया. हालांकि परिवार का शौक यहीं खत्म नहीं हुआ और लेव बर्बरोव ने एक दूसरा शेर पाल लिया.
मालकिन के सामने बेटे को मारा पहले शेर की मौत के बाद परिवार ने दूसरा शेर पाल लिया, जिसका नाम किंग 2 रखा गया. ये शेर उनके पहले शेर की तरह शरीफ नहीं था और उसकी आदतें और इच्छाएं अलग थीं. जब तक खुद लेव ज़िंदा रहे, वो उन्हें अपने मास्टर की तरह मानता था लेकिन उनकी मौत के बाद वो बेकाबू होने लगा. लेव की पत्नी नीना उसे कहीं और शिफ्ट करने के बारे में सोच रही थीं कि एक दिन बड़ा कांड हो गया.
जब वो ऑफिस से घर लौटीं, तो घर गंदा पड़ा था. जैसे ही वो शेर को देखने कमरे में गईं, वो उनके ऊपर अटैक करने लगा. इसी दौरान उनका 14 साल का बेटा रॉबिन आ गया, जिस पर हमला करके शेर ने उसे वहीं मौत की नींद सुला दिया. खुद नीना ये देखकर बेहोश हो गईं और उनकी आंख तब खुली, जब पुलिस किंग को गोली मार चुकी थी.
You may also like
OnePlus Summer Sale 2025: Major Price Cuts on OnePlus 13, 13R, 12, and More – Top Deals Revealed
चाचा ने बेरहमी से मासूम भाई- बहन का मर्डर कर निकाल लीं आंखें, और फिर… 〥
Vivo T3 Ultra Price in India Slashed Again: Now Starts at ₹27,999 From May 1
Mercedes-AMG GT 63 and GT 63 Pro to Launch in India on June 27 with V8 Power and Enhanced Performance
दिलीप घोष के दीघा मैं ममता से मुलाकात पर पर मेदिनीपुर में कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध