प्रेम प्रसंग से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता है तो प्रेमिका के घर वाले रंगे हाथ पकड़ लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सुगंधपुर से भी सामने आया है।
जिले में रात में प्रेमिका से मिलने गए युवक की शादी करा दी गई। जानकारी के अनुसार, लड़की ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तो लड़का 17 किमी दूरी तय कर रात में ही उससे मिलने पहुंच गया। रात के अंधेरे में दोनों मुलाकात कर रहे थे तभी प्रेमिका के घरवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया फिर हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दिया।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़का और लड़कीं दोनों बालिक हैं। दोनों को अपनी ज़िंदगी जीने का अधिकार है। फिर भी दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस ने लड़की का बयान लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि लड़का और लड़कीं कई सालों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से चोरी-छुपे मिलने गया,
लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत शादी करवा दी। दोनों कई बार एक-दूसरे से पहले भी मिल चुके थे। परिजनों का कहना है कि खरमास भी खत्म हो गया है, इसलिए दोनों की शादी करा दी गई। बता दें कि इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। आमतौर पर पकड़े जाने पर लोग पिटाई करते हैं लेकिन यहां पर परिजन समझदारी दिखाते हुए दोनों की शादी कर दी। हालांकि लड़के के परिजन शादी में नहीं आए।
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, 26 थानों की पुलिस मोबाइल नेटवर्क पर कनेक्ट, वाहनों की सघन जांच

83 साल के जितेंद्र लड़खड़ाकर गिरे, जरीन खान की प्रार्थना सभा का वीडियो देख फैंस की निकल गई आह, बाद में जीता दिल

बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती

एक महिला की पलकों में मिली 250 जूँ

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?





