मारुति सुजुकी भारत में हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि वाहन निर्माता कंपनी ने इस आने वाली एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये पुष्टि कर दी है कि इसे 3 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में, वाहन निर्माता कंपनी ने इस एसयूवी का एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें एक फुल एलईडी टेल लैंप दिखाया गया है.
टीजर में क्या कुछ?टेल लैंप डिजाइन में एक 3D लुक के साथ-साथ एक स्लीक ब्रेक लैंप भी है. ब्रेक लैंप के दोनों ओर टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं. पहली नजर में टेल लैंप का आकार मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसा लगता है, लेकिन ये उससे कहीं ज़्यादा स्टाइलिश है.
एक और मारुति सुजुकी एसयूवी की जरूरत क्यों है?वाहन निर्माता कंपनी की आने वाली एसयूवी देश में मास मार्केट एसयूवी सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है. ये नई एसयूवी मौजूदा मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर बेस्ड होने की उम्मीद है. हालाँकि, मारुति के पोर्टफोलियो में इसे ग्रैंड विटारा और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के बीच रखा जाएगा.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन निर्माता कंपनी की ये नई एसयूवी उसके एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएगी. इसका मतलब है कि मारुति सुजुकी एक ऐसा प्रोडक्ट लाने का टारगेट बना रही है जो लोगों को काफी पसंद आए. इस कदम से वो बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ना चाहती है.
इस नये मॉडल में क्या-क्या होगा?मारुति सुजुकी के पास पहले से ही दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए कई पावरट्रेन हैं, इसलिए वो इस नई एसयूवी में भी उन्हीं का इस्तेमाल करेगी. इस नई एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है जो 101 बीएचपी की अधिकतम पावर और 139 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके अलावा, इसमें पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन भी है. साथ ही, ग्रैंड विटारा की तरह नई एसयूवी भी पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने भारतीय संयंत्र में लिथियम-आयन बैटरियों के प्रोडक्शन की घोषणा की है. वाहन निर्माता कंपनी ग्रैंड विटारा के साथ-साथ नई एसयूवी के हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए इन घरेलू बैटरियों का इस्तेमाल कर सकती है. इससे एसयूवी की कीमत कम हो सकती है.
You may also like
पेरिस समझौते के तहत भारत और जापान के बीच जेसीएम पर बनी सहमति, एमओसी पर किए हस्ताक्षर
चमोली में भूस्खलन से पहले प्रशासन ने दिखाई तत्परता, कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
महुआ मोइत्रा अपने बयान से हिंसा भड़काने की कर रही है कोशिश: प्रदीप भंडारी
जम्मू कश्मीर: चौथे तवी पुल की मरम्मत पर मुस्लिम समुदाय ने सेना का जताया आभार
कार्टून: पूंजी वाले और पैसे वाले