मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. कंपनी अपनी तीन पॉपुलर कारों ग्रैंड विटारा, बलेनो और इनविक्टो पर 1.80 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है, क्योंकि ये ऑफर सिर्फ 7 दिन तक ही मान्य रहेगा.
कंपनी ये ऑफर मूल रूप से दिवाली सेल के तहत शुरू किया था. लेकिन कई डीलर्स ने इसे पूरा अक्टूबर महीने तक बढ़ा दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसका फायदा उठा सकें. चलिए आपको बताते हैं आप इन कार को खरीदकर कितने रुपए बचा सकते हैं.
मारुति ग्रैंड विटारापर कंपनी ने जबरदस्त डिस्काउंट की पेशकश की है. इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर ग्राहकों को 1.80 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट में एक्सटेंडेड वारंटी और करीब ₹57,900 की डोमिनियन एडिशन एक्सेसरीज शामिल हैं. वहीं, सीएनजी मॉडल पर भी ग्राहकों को 40 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है.
मारुति इनविक्टोकी प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो के अल्फा+ ट्रिम पर कंपनी 1.40 लाख रुपए तक की छूट दे रही है. इसमें 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.15 लाख का स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है. वहीं, इसके जेटा+ ट्रिम पर भले ही कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन फिर भी ग्राहकों को 1.15 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है.
मारुति बलेनोमारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार बलेनो पर भी शानदार ऑफर है. इसके डेल्टा AMT वेरिएंट पर 1.05 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है. इसमें ₹55,000 की रीगल किट, 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. दूसरे ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर करीब 1.02 लाख रुपए और मैनुअल और सीएनजी मॉडल्स पर 1 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है.मारुति सुजुकी का ये ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है.
You may also like

मेथी के बीज: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ

मन की बात में प्रधानमंत्री ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश, 1350 बूथों पर गूंजा राष्ट्रप्रेम

वाराणसी: डाला छठ पर्व पर पुलिस कमिश्नर और डीएम ने गंगाघाटों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

प्रोजेक्ट “मिलन” की बड़ी सफलता: काउंसिलिंग से फिर जुड़े आठ बिछड़े दंपत्ति

पीकेएल-12 एलिमिनेटर-1: अयान के दम पर पटना पाइरेट्स की सातवीं जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट से बाहर




