अगली ख़बर
Newszop

जिस बुलडोजर से गिराओगे हमारा कार्यालय, उसी से तुम्हारे स्मारक गिरवाएंगे… अखिलेश की धमकी!,

Send Push

अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन को लेकर बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ कमजोर को डरा सकते हैं. लेकिन जिस दिन कमजोर को मौका मिलेगा वो इनका इलाज करेंगे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया  ने योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि जिस बुलडोजर से समाजवादी पार्टी का कार्यालय गिराया जाएगा, उसी बुलडोजर को खोजकर उनका भी स्मारक गिराया जाएगा.

राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो बड़े-बड़े स्थान बनाए हैं. वहां पर अगर कब्जा करके आपने कुछ बनाया है तो जिस बुलडोजर से पार्टी कार्यालय गिरेगा वहीं बुलडोजर ढूंढ करके उनका भी स्मारक लेकर चला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर उन्हें कोई कन्फ्यूजन (confusion) नहीं है.

 

“आपने भी अगर कब्ज़ा करके कुछ बनाया है तो जिस बुलडोजर से समाजवादी पार्टी कार्यालय गिरेगा वही बुलडोजर ढूंढकर उनका भी स्मारक गिराएगा। आपने बहुत लोगों के घर गिराए हैं। ये कमज़ोर को डराते हैं लेकिन जब कमजोर को मौका मिलेगा तो इनका इलाज भी होगा।”

– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश 

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) 

‘मां-बेटी स्वर्ग में बैठकर इन लोगों को श्राप दे रही होंगी’

सपा प्रमुख ने साफ कहा कि अगर आप समाजवादी पार्टी का कार्यालय गिराएंगे, आपने बहुत लोगों के घर गिराए हैं. मुसलमानों, यादवों, कई ब्राह्मण भाइयों के घधर गिराए हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर एक्शन में जिन मां-बेटी की मौत हुई थी, वह मां-बेटी स्वर्ग में बैठकर इन लोगों को श्राप दे रही होंगी. उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलने की वजह से मां-बेटी जिंदा जल गए थे. विकास दुबे की गाड़ी पलट गई थी.

अखिलेश दुबे को लेकर सपा प्रमुख का BJP पर वार

पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश दुबे को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कि ये लोग जो बुलडोजर लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जा रहे हैं उनकी हिम्मत नहीं है कि अखिलेश दुबे की किसी भी बिल्डिंग पर बुलडोजर चला लें. उनकी हिम्मत नहीं है कि ये लोग अखिलेश दुबे की फर्जी इमातों पर बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दें.

‘ये लोग कमजोर को डरा सकते हैं…’

अखिलेश यादव ने कहा ये लोग कमजोर को डरा सकते हैं. मगर जिस दिन कमजोर को मौका मिलेगा, उस दिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों का इलाज भी किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर देश बचाना है तो बीजेपी हटाओ, समाज को बचाना है तो बीजेपी हटाओ, भाईचारा बचाना है तो बीजेपी हटाओ.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें