भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को घोषणा की कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा। संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह कार्यभार संभाला था। RBI के अनुसार, इन नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के मौजूदा नोटों के समान होगा।
सभी मौजूदा 50 रुपये के नोट वैध रहेंगेRBI ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में जारी किए गए सभी 50 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और उनका चलन जारी रहेगा।
मौजूदा 50 रुपये के नोट की विशेषताएंमहात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के नोट का आकार 66 मिमी x 135 मिमी है, और इसका प्रमुख रंग फ्लोरोसेंट नीला है। नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की तस्वीर अंकित है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
2000 रुपये के 98.15% नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आएदेश में 2000 रुपये के नोटों को बंद किए डेढ़ साल से अधिक हो चुका है, लेकिन अभी भी हजारों करोड़ रुपये के ये नोट आम जनता के पास हैं। हाल ही में RBI ने इसको लेकर अपडेट जारी किया था। केंद्रीय बैंक के अनुसार, 31 2025 तक 98.15% 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं।
फिर भी, 6,577 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट अभी भी लोगों के पास बचे हुए हैं। RBI के 31 दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, बाजार में कुल 6,691 करोड़ रुपये के ऐसे नोट प्रचलन में थे।
गौरतलब है कि RBI ने 19 मई 2023 को ‘स्वच्छ नोट नीति’ के तहत 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था।
You may also like
DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना, दो मई को खुलेंगे कपाट
पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे इस परिवार के दस लोग, वो क़दम जिससे बची जान
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ⤙
टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें