कर्नाटक, के चिक्काबल्लापुर जिले से एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया. यह कहानी है कीर्ति नाम की एक महिला की, जिसने अपने पहले पति को साल 2022 में खो दिया था. पति की मौत के बाद कीर्ति अपनी छोटी बेटी के साथ अकेली रह गई और परिवार चलाने के लिए एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगी.
यहीं उसकी मुलाकात हुई सुनील से. शिदलाघट्टा तालुक के अंबिगनहल्ली गांव का रहने वाला सुनील अक्सर कीर्ति से मिलता-जुलता रहता था. बातचीत बढ़ी और उसने कीर्ति को भरोसा दिलाया कि वह उसके जीवन में फिर से खुशियां लाएगा. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और सुनील ने शादी का प्रस्ताव रखा.
शादी के बाद सामने आया असली चेहरा
कीर्ति ने सुनील से शादी कर ली और दोनों ने बाकायदा चिक्काबल्लापुर उप-पंजीकरण कार्यालय में विवाह का रजिस्ट्रेशन भी कराया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. शादी के कुछ महीनों बाद जब कीर्ति आठ महीने की गर्भवती थी, तब सुनील का असली चेहरा सामने आया. उसने परिवार के विरोध का बहाना बनाकर कीर्ति को छोड़ दिया और किसी दूसरी युवती से विवाह कर लिया.
कीर्ति गर्भवती थी उसकी एक बेटी भी थी और ऊपर से अब पति का साथ भी छूट गया. दुखी कीर्ति जब न्याय की मांग लेकर सुनील के घर पहुंची, तो वहां उसके साथ मारपीट की गई. सुनील के माता-पिता और रिश्तेदारों ने उस पर हमला किया. हालात बिगड़ते देख 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और कीर्ति को बचाया. इसके बाद उसे चिक्काबल्लापुर मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहले भी बेटी से कर चुका है छेड़छाड़
यहीं नहीं, कीर्ति ने आरोप लगाया कि सुनील ने उसकी बेटी से भी छेड़छाड़ की थी. यह सुनकर मामला और गंभीर हो गया. असल में, यह कोई पहला विवाद नहीं था. कुछ साल पहले भी कीर्ति ने महिला पुलिस स्टेशन में सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उस समय सुनील ने एक लिखित पत्र पर हस्ताक्षर कर वादा किया था कि वह अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे की पूरी देखभाल करेगा लेकिन वादे सिर्फ कागज पर ही रह गए. वहीं अब मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
पैन कार्ड नया अपडेट 2025: इन खाताधारकों पर लगेगा ₹10,000 का जुर्माना, नहीं किया ये काम तो होगी मुश्किल!
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कठुआ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, प्रभावित परिवारों से मिलकर पीड़ा साझा की
जेसीआई ने स्कॉलरशिप परीक्षा में हिस्सा लेनेवाले छात्रों को किया सम्मानित
रिम्स के कैंटीन की चाय पीते ही बिगडी महिला डॉक्टर की तबीयत, वेंटिलेटर पर शिफ्ट
बच्चों को गुड टच और बैड टच को लेकर किया गया जागरूक