55 इंच स्क्रीन साइज वाला बड़ा टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, हम आज आपके लिए 21 हजार रुपए से भी कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला एक स्मार्ट टीवी ढूंढकर लाए हैं जो 55 इंच स्क्रीन के साथ आपको मिल जाएगा. आइए जानते हैं कि इस टीवी को आप कहां से खरीद सकते हैं और इस टीवी में आप लोगों को कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे?
55 inch TV under 25000: इतनी है टीवी की कीमतफ्लिपकार्ट पर बिक रहा 55 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी आपको 61 फीसदी की छूट के बाद 20999 रुपए में मिल जाएगा, लेकिन ध्यान दें कि इसके अलावा आपको 79 रुपए की प्रोटेक्ट प्रॉमिस फीस भी देनी होगी. कंपनी की तरफ से टीवी के साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है. अगर आप टीवी को ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी. इस टीवी को 2334 रुपए प्रतिमाह की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है.
(फोटो- फ्लिपकार्ट)
55 inch TV: टीवी में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्सगूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ये टीवी Amazon Prime Video, Jio Hotstar, Netflix और यूट्यूब जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है. 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले इस टीवी के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट भी आपको मिलेगा. इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन, डॉल्बी ऑडियो, एचडीआर10, गूगल टीवी 5.0, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, क्रोमकास्ट, मिराकास्ट, एयरप्ले, आईकेयर जैसी खूबियां भी दी गई हैं. 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ आने वाले इस टीवी में गूगल वॉयस असिस्टेंट, एआई वॉयस वॉलपेपर जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.
25 हजार रुपए से कम में हैं कई ऑप्शन्सइस प्राइस रेंज में सिर्फ Coocaa नहीं बल्कि आपको Blaupunkt, Thomson और Kenstar जैसे ब्रैंड्स के भी टीवी इस रेंज में मिल जाएंगे. आमतौर पर इस रेंज में कंपनियां 43 इंच वाले टीवी बेचती हैं लेकिन कुछ ऐसे कंपनियां भी हैं जो ग्राहकों की 50 इंच वाले टीवी की जरूरत को पूरा करती हैं.
You may also like

'गर्भावस्था का सफर आसान नहीं था', निधि झा ने साझा किया भावुक पोस्ट

विशाखपटनम नौसेना जासूसी मामले में एनआईए की अदालत ने दो आरोपियों को सुनाई सजा

मध्य प्रदेश : पुलिसकर्मी की लापरवाही से हादसा, एक की मौत, चार गंभीर

राजगढ़ः जमीन विवाद पर दो पक्षों के बीच चली फर्सी-तलवार,पांच से अधिक घायल

पन्नाः फिर चमकी एक व्यक्ति की किस्मत, एक साथ मिले पांच हीरे





