आज के समय में कपल्स के बीच कई नई तरह की समस्याएं आने लगी है. काम में होने वाला स्ट्रेस, लाइफ की टेंशन से मैरिड लाइफ भी प्रभावित होने लगी है. जहां पति-पत्नी के बीच रोमांस होना चाहिए, वहां अब सिर्फ लड़ाई-झगड़े होने लगे हैं.
इसके अलावा मर्दों में अब सेक्स की चाहत भी कम होने लगी है. ऐसा नहीं है कि उनकी इच्छा खत्म हो जाती है लेकिन टेंशन और स्ट्रेस की वजह से ही नामर्दी की समस्या से कई मर्द ग्रसित होते जा रहे हैं.
पहले के मुकाबले डॉक्टर्स के पास ऐसे पेशेंट अब ज्यादा आने लगे हैं. ये पेशेंट डॉक्टर्स से दवाइयां लेकर अपनी सेक्स लाइफ में कोशिश करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इन दवाइयों के कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. आज जब एक पत्नी को पति खुश नहीं रख पाता है तो क्या आपने कभी सोचा है कि कई सालों पहले जब राजा-महाराजा कई-कई शादियां करते थे तब वो अपनी रानियों को कैसे खुश रखते थे? जी हां, आखिर वो क्या चीज थी, जिसका सेवन कर एक राजा कई रानियों को संतुष्ट रख पाता था.
शिलाजीत का बाप
सोशल मीडिया पर एक ऐसी चाय खूब चर्चा बटोर रही है जिसे शक्तिवर्धक चाय कहा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि जहां आज लोग दूध की चाय पीते हैं, वहीं पुराने समय में राजा-महाराजा इसी चाय को पीकर सैंकड़ों रानियां संभाल लेता था. इस चाय के सेवन से इतनी ताकत आती है कि एक राजा कई रानियों को संतुष्ट कर देता था. तभी तो उस समय में एक राजा की पचास से सौ के बीच रानियां होती थी और राजा सभी को खुश रखता था.
इस्तेमाल होती है ख़ास चीज
ये खास शक्तिवर्धक चाय खास चीज से बनाई जाती है. इसे रागी से तैयार किया जाता है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि रागी में कई तरह के न्युट्रिशनल वैल्यूज हैं. इसके गुणों के सामने बाकी अनाज पानी भरते हैं. इसके सेवन से कमजोरी दूर होती है. ऐसे में इसी चाय को राजाओं को दिया जाता था. इसमें घी भी मिलाया जाता है. इसे पीते ही शरीर में गजब की गर्मी आ जाती है. यही वजह है कि पहाड़ों पर अभी भी इस चाय का सेवन किया जाता है.
You may also like
आज से पटना में चलेगी पहली मेट्रो, ट्रायल रन शुरु, सीएम ने लिया था जायजा
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लेंˈ कपूर के ये चमत्कारी टोटके
फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर के रख सकते हैंˈ अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18 साल के होते'ˈ गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
दिल की सेहत: कमजोर दिल के संकेत और उसे मजबूत करने के उपाय