लातूर के रेनापुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. खेत बेचने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना गुरुवार को सामने आई, जबकि शुक्रवार को पुलिस ने मृतक बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. दोनों मां-बेटे का अंतिम संस्कार सांगवी में एक ही चिता पर किया गया.
पहले बेटे की आत्महत्या, फिर मां का शव मिला
सांगवी के रहने वाले 48 साल के काकासाहेब वेणुनाथ जाधव ने गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे रेनापुर पिंपलफाटा में एक नींबू के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. कुछ घंटे बाद, रात करीब 9 बजे, गांव के ही खेत में उनकी 80 साल की मां समिंद्रबाई जाधव का शव मिला. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और शुक्रवार सुबह परिजनों को सौंप दिए. इसके बाद गांव में मां और बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.
बेटे ने गुस्से में ली मां की जान
जांच में सामने आया कि काकासाहेब अपनी मां से खेत बेचने की बात कर रहे थे, लेकिन समिंद्रबाई इसका विरोध कर रही थीं. इसी बात पर गुस्से में आकर काकासाहेब ने मां को बुरी तरह पीटा और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.
सबूत मिटाने के लिए खेत में गाड़ा शव
हत्या के बाद काकासाहेब ने अपनी मां का शव गन्ने के खेत में गाड़ दिया, ताकि किसी को पता न चले. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्होंने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने अब इस मामले में मृतक बेटे काकासाहेब जाधव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
You may also like
दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित; जैकब बैथल को बनाया गया सबसे युवा इंग्लिश कप्तान
एशिया कप में रिंकू के सेलेक्शन पर सस्पेंस, सेलेक्टर्स लेने वाले हैं कड़े फैसले
गोरखपुर: तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पहुंचेंगे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल
हेमा मालिनी ने मां यशोदा बन मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत