Next Story
Newszop

स्पेस से आने के बाद क्या कठिनाई झेल रहे शुभांशु शुक्ला? हेल्थ के बारे में चिंतित भारतीयों को दिखाया वीडियो!

Send Push

Shubhanshu Shukla Walking Problem: जब से भारत के लाल शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटे हैं, अभी घर नहीं आए हैं. भारत में काफी लोग उनकी हेल्थ को लेकर फिक्रमंद हैं. अब खुद शुभांशु ने अपना वीडियो शेयर कर दिखाया है कि वह धरती पर आने के बाद क्या मुश्किल झेल रहे हैं. हां, वह अभी ठीक से चल नहीं पा रहे हैं. दरअसल, स्पेस का वातावरण धरती से बिल्कुल अलग होता है. इस कारण वह अमेरिका के एक सेंटर में नए वातावरण में एक्सपर्ट गाइडेंस में खुद को ढाल रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरे स्वास्थ्य को लेकर, मेरे जल्दी स्वस्थ होने की कामना वाले बहुत सारे संदेश मिले हैं. मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं. साथ ही एक अपडेट भी देना चाहता हूं. उन्होंने बताया कि सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण का अनुभव करते समय हमारा शरीर कई परिवर्तनों से गुजरता है जैसे द्रव परिवर्तन, हार्ट रेट, बैलेंस में फिर से समायोजन, मसल लॉस. ये नए वातावरण के लिए अलग से अडाप्ट करना है. एक बार जब शरीर इसकी आदत डाल लेता है और हम गुरुत्वाकर्षण में वापस आ जाते हैं, तब ये समायोजन फिर से हो जाते हैं.

शुभांशु ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि यह चुनौती सभी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अलग-अलग होती है. शरीर जल्द ही अपने नए वातावरण के अनुकूल होने लगता है. उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि हमारा शरीर कितनी तेजी से नई परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठा लेता है. अज्ञात (अंतरिक्ष) की खोज में, आप अपने बारे में और अधिक जान पाते हैं.

FAQ: स्पेस से धरती पर आने के बाद क्या चुनौती आती है?

जवाब: यह सब गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव है. उसके कारण दोनों जगहों पर इंसानों के लिए वातावरण बदल जाता है. स्पेस में इंसान चलता नहीं है. आपने स्पेस स्टेशन के वीडियो में देखा भी होगा. अगर वही शख्स धरती पर आए तो वह चल नहीं पाता क्योंकि शरीर दूसरे वातावरण में ढल चुका होता है.

FAQ: शुभांशु शुक्ला अभी भारत क्यों नहीं आए?

जवाब: शुभांशु शुक्ला स्पेस से आने के बाद अमेरिका के एक सेंटर पर नए वातावरण के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं. वह चलना सीख रहे हैं. व्यायाम कर रहे हैं जिससे वापस धरती के गुरुत्वाकर्षण के माहौल में शरीर को फिट कर लें. 15 अगस्त तक वह स्वदेश लौट सकते हैं.

FAQ: शुभांशु शुक्ला कहां के रहने वाले हैं?

जवाब: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं.

Loving Newspoint? Download the app now