वैसे तो प्राचीन काल से कई चीजों को लेकर विश्वास और अंध विश्वास की बहस छिड़ी हुई है। जी हां तभी तो आधुनिक समय में बहुत से लोग ऐसे है जो प्राचीन काल से चली आ रही बातों को नहीं मानते। मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो शुभ अशुभ की बातों को अब भी मानते है। जैसे कि पूजा की थाली का गिरना या दीये का बुझना या दूध का उबल कर गिर जाना और बिल्ली का रास्ता काटना या फिर किसी अन्य बुरे जीव जंतु का घर में घुस जाना अशुभ ही माना जाता है।
बता दे कि और किसी जीव का घर में घुसना भले ही अशुभ न माना जाता हो, लेकिन घर में चमगादड़ का घुसना काफी बड़ा अपशकुन माना जाता है। खास कर किसी ख़ुशी के मौके पर घर में चमगादड़ का आना अच्छा संकेत नहीं माना जाता। बहरहाल आज हम आपको इसी शुभ और अशुभ की कड़ी में जुड़े कई संकेतों से रूबरू करवाना चाहते है। तो चलिए अब आपको इसके बारे में बताते है।
भूकंप आने का संकेत है टिटहरी:ऐसा माना जाता है कि जिस दिन टिटहरी पेड़ पर रहने लगे, तो यह भूकंप आने का संकेत होता है। दरअसल ऐसा इसलिए माना जाता है क्यूकि टिटहरी वो प्राणी है जो कभी पेड़ पर नहीं रहती, बल्कि जमीन पर ही अंडे देती और जमीन पर ही रहती है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । यानि इसका पेड़ पर दिखना किसी खास वजह का संकेत होता है और वह वजह भूकंप है।
घर में चमगादड़ का घुसना माना जाता है बेहद अशुभ :बता दे कि घर में चमगादड़ के आने का मतलब ये है कि आपके घर में जल्दी ही किसी की मौत होने वाली है। इसके इलावा ऐसा भी कहा जाता है कि ये घर के खाली होने का काफी बड़ा संकेत है। यहाँ तक कि ऐसा भी कहा जाता है कि जिस घर में चमगादड़ घुस जाएँ उस घर के लोगों को ऐसी बीमारियां हो जाती है, जिनका प्राचीन काल से कोई इलाज ही नहीं मिल पाया है। यानि अगर हम साफ शब्दों में कहे तो चमगादड़ को हर हाल में मौत और बुराई का संकेत माना जाता है।
आपको जान कर ख़ुशी होगी कि अगर आपके घर में चिड़ियों ने घौंसला बना रखा है तो इससे आपके घर में केवल खुशियों ही आएँगी। जी हां ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में चिड़ियाँ घौंसला बना कर रहने लगे, उस घर में खुशियों की शुरुआत होने वाली होती है। इसके साथ ही उस घर के सभी दुःख भी दूर हो जाते है और मन भी प्रसन्न रहता है।

दोस्तों क्या आपके घर में कभी किसी जीव जंतु ने अपना बसेरा बनाया है, इसका जवाब हमें जरूर दीजियेगा।
You may also like
सिरसा में मॉक ड्रिल आज, आवश्यक कदम उठाने के ये दिए निर्देश
ऑपरेशन सिंदूर : अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला से की बात
कम जेवर देख भड़क उठी दुल्हन, उसके बाद हुआ कुछ यूँ कि बैरंग लौटी बारात ˠ
Rules for circumambulation in the Temple: जानें किस भगवान की कितनी परिक्रमा शुभ, सही दिशा और महत्व
'कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंको, लेकिन गमले के साथ', भारतीय क्रिकेट जगत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दी प्रतिक्रिया