दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के एक गांव की है. लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like

Russian Crude Oil: ट्रंप ने ऐसा किया तो लग जाएगी आग? भारत पर सीधा होगा इस कदम का असर, मचने लगी है खलबली

श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली` इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित

विष्णु नागर का व्यंग्य: वाह रे लोकपाल! काम-धाम के नाम पर शून्य पर 70 लाख रुपए की चाहिए कार

जिस भांजे के लिए पूजा मिश्रा ने पति का घर, बच्चे और समाज सब छोड़ दिया, अब उसी ने तोड़ दिया रिश्ता — गाजियाबाद की इस बहू की कहानी सुनकर आप दंग रह जाएंगे!..

बड़ी खबर LIVE: ट्रंप ने कनाडा पर फिर फोड़ा 'टैरिफ बम', रीगन Ad विवाद के बीच लगाया 10% और शुल्क




