बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रिश्ते में एक भांजे का दिल अपनी ही मामी पर आ गया. फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. एक दिन दोनों सुहागरात मनाने होटल पहुंच गए. मगर, थोड़े समय बाद ही दोनों के सपने चकनाचूर हो गए. फिर दोनों ने ऐसा कदम उठाया, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए. दरअसल, भंडाफोड़ होने के डर से दोनों ने फिर वहीं होटल में जहर खा लिया. अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत में सुधार होने पर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई. नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में कोई लिखा पढ़ी होने से इनकार किया है.
कहते हैं मोहब्बत में न तो कोई उम्र देखता है और न ही रिश्ते-नाते. प्यार तो एक एहसास होता है, जो कभी भी कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. लेकिन कभी कबार कुछ लव स्टोरीज रिश्तों को भी तार-तार कर देती हैं. गौतमबुद्धनगर क्षेत्र की महिला की शादी जहांगीराबाद में हुई थी, जबकि भांजा दिल्ली का रहने वाला है. दोनों के प्यार इतना प्यार बढ़ा कि महिला पति को कच्चा देकर भांजे के साथ भाग गई. बताया जाता है कि दो दिन पहले दोनों घर छोड़कर होटल आए थे.
दिल्ली के प्रेमनगर करावल नगर क्षेत्र के 22 वर्षीय युवक का प्रेम प्रसंग अपनी रिश्ते की मामी से चल रहा था. उसकी मामी गौतमबुद्धनगर के निक्सन विला बीटा-2 ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की रहने वाली है, जिसकी शादी जहांगीराबाद क्षेत्र के युवक से हुई थी. महिला बीते दिनों मायके गई थी. वहां से 17 जून को भांजे के साथ घर छोड़कर चली गई. उसको तलाशने में नाकाम रहने पर परिजनों ने 20 जून को महिला की गुमशुदगी गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा 2 में दर्ज कराई थी. वहीं, युवक की गुमशुदगी उसके परिजनों ने 20 जून को ही दिल्ली के थाना दयालपुर में दर्ज कराई थी.
गौतमबुद्धनगर और दिल्ली पुलिस द्वारा दोनों की तलाश की जा रही थी. दिल्ली पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि मामी और भांजा बुलंदशहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के समीप होटल में रुके हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने फिर नगर पुलिस से संपर्क किया. उधर, पुलिस आने की भनक पाकर महिला ने अपने प्रेमी भांजे के साथ जहर खा लिया. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. हालत में सुधार होने के बाद दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है.
थाना प्रभारी का कहना है कि महिला का अपने रिश्ते के भांजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके चलते दोनों लोग अपना घर छोड़कर आ गए थे और बुलंदशहर में दोनों ने जहरीले पदार्थ खा लिया था. हालत में सुधार होने के बाद दिल्ली पुलिस उनको साथ ले गई.
You may also like
Supreme Court: 'किसी व्यक्ति का घटनास्थल पर रहना ही गैरकानूनी भीड़ में शामिल होना नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिशानिर्देश जारी करते हुए सुनाया अहम फैसला
Madhya Pradesh: स्कूल से लौट रही नाबालिग को खेत में खींच ले गया मुस्लिम युवक, किया उसके साथ ये घिनौना काम, फिर चीखे सुनकर...
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत? मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा
RPSC AE Preliminary Exam 2025: Question Papers Released for Download
पूरे लाव-लश्कर के साथ भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जानिए PM मोदी से किन गहन मुद्दों पार होगी बातचीत