भारतीय टीम (Team India) ने अपनी मेजबानी में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) खेला था, इस दौरान टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत हासिल की, लेकिन अंत में टीम इंडिया को फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद से भारतीय टीम ने अपनी तैयारी में बदलाव किया और लगातार 2 आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा 1 एशिया कप का ख़िताब जीत चुकी है.
अब एक बार फिर वनडे विश्व कप खेला जाना है, जो 2 साल बाद 2027 में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं आईसीसी विश्व कप 2027 के लिए 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है.
शुभमन गिल को बनाया गया Team India का नया कप्तानविश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) से 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. इसके पहले भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में थी, रोहित शर्मा ने भारत को अपनी कप्तानी में भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल (ICC World Cup 2023) तक पहुंचाया, वहीं उसके बाद भारत को टी20 विश्व कप 2024 और उसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब भारत को जिताया.
हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Team India) के कप्तान को बदल दिया है और भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है. विश्व कप 2027 को देखते हुए ही शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं श्रेयस अय्यर को इस फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है.
रोहित, विराट, राहुल, बुमराह और हार्दिक का अनुभव आएगा टीम इंडिया के कामभारतीय टीम की कप्तानी भले ही युवा शुभमन गिल और उपकप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथो में है, लेकिन टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. भारतीय टीम इस बार हर हाल में विश्व कप 2027 का खिताब जीतना चाहेगी.
टीम इंडिया के पास मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं बतौर स्पिनर आलराउंडर टीम के पास अक्षर पटेल मौजूद हैं.
विश्व कप 2027 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल.
You may also like
बीजद नेता लेखाश्री ने ममता बनर्जी के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- महिलाओं को दोष देना शर्मनाक
PAK vs SA: सेनुरन मुथुसामी के आगे पाकिस्तान ने अपने घर में टेके घुटने, पहली पारी में 378 पर ऑलआउट
अजय देवगन की फिल्म ने 50 करोड़ के बजट में कमाए 342 करोड़
इजरायली संसद में पीएम नेतन्याहू बोले 'ट्रंप मेरे सबसे अच्छे मित्र'
दुल्हन का मजेदार डांस: पंजाबी गाने पर दूल्हे के साथ थिरकी, वीडियो हुआ वायरल