स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है. ये नया पास सालाना देशभर के चुनिंदा नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर मौजूद लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य होगा. इसकी बुकिंग और एक्टिवेशन की सुविधा कल यानी 15 अगस्त से ही ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई थी, जिससे लोग घर बैठे आराम से ही इसे ले सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस पास के लॉन्च होने के साथ ही पहले ही दिन इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गएपहले दिन शाम 7 बजे तक, लगभग 1.4 लाख यूजर्स ने Annual Pass खरीदा और एक्टिव किया और टोल प्लाजा पर लगभग 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि लगभग 20 हजार से 25 हजार यूजर्स हर समय राजमार्ग यात्रा ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे हैं और सालाना पास यूजर्स को टोल चार्ज की जीरो डिडक्शन के लिए एसएमएस मिले हैं.
FASTag Annual Passजिनके पास FASTag Annual Pass है उनको अपनी यात्रा के दौरान कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए हर टोल प्लाजा पर NHAI के अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. वहीं FASTag Annual Pass जिनके पास है और उसमें कोई दिक्कत आ रही है तो उनके समाधान के लिए, 100 से अधिक अधिकारियों को जोड़कर 1033 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन को और मजबूत किया गया है.
FASTag Annual Pass की कीमत 3 हजार रुपएFASTag Annual Pass की कीमत 3 हजार रुपए रखी गई है. ये पास एक साल या फिर अधिकतम 200 यात्राओं ( जो भी पहले पूरा हो) के लिए मान्य रहेगा. इसे आप NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या फिर राजमार्ग यात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से खरीद और एक्टिवेट कर सकते हैं.
इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सुविधा सिर्फ प्राइवेट व्हीकल जैसे- कार, जीप और वैन तक सीमित है. कमर्शियल वाहनों के लिए यह पास लागू नहीं होगा. लगभग 98 प्रतिशत की एंट्री रेट और 8 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ, FASTag ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति ला दी है.
You may also like
'वोटर अधिकार यात्रा' से लोगों के मताधिकार को बचाएंगे : शक्ति सिंह यादव
एशिया कप : टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 'शून्य' पर आउट होने वाला बल्लेबाज
बांग्लादेश: हिंदुओं पर बढ़ते हमलों को लेकर चौतरफा घिरे मुहम्मद यूनुस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं
भारत का लॉजिस्टिक्स सेक्टर 2026 तक 10.7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, पैदा होंगे लाखों रोजगार के अवसर : केंद्र
अलास्का में हुई बैठक पुतिन के लिए सफल रही : रक्षा विशेषज्ञ रोविंदर सचदेव