अगली ख़बर
Newszop

Jio 349 vs Airtel 349 Plan: कीमत बराबर, लेकिन किस प्लान में मिलता है ज्यादा डेटा का फायदा?

Send Push

अगर आप लोगों के पास Reliance Jio और Airtel कंपनी की प्रीपेड सिम है तो आपको रिचार्ज से पहले इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि आखिर एयरटेल और जियो में से कौन सी टेलीकॉम कंपनी आपको 349 रुपए में ज्यादा डेटा देगी? हम न केवल आपको 349 रुपए वाले एयरटेल और 349 रुपए वाले जियो प्लान की वैलिडिटी बल्कि आपको दोनों ही प्लान्स में मिलने वाले डेटा की भी जानकारी देंगे जिससे कि आपको पता रहे कि कौन सा प्लान बेनिफिट्स के मामले में आपके लिए बेस्ट है?

Reliance Jio 349 Plan Details

349 रुपए वाले जियो प्लान के साथ हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है, इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा देता है. 28 दिन की वैलिडिटी वाला ये प्लान जियो स्पेशल ऑफर का भी बेनिफिट दे रहा है. डेली डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.

इस ऑफर के तहत आप लोगों को जियो फाइनेंस के जरिए 2 फीसदी एक्स्ट्रा जियो गोल्ड, जियो होम के नए कनेक्शन पर दो महीने का फ्री ट्रायल, तीन महीने का जियो हॉटस्टार मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन और 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज दी जा रही है.

Airtel 349 Plan Details

349 रुपए वाले एयरटेल प्लान के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. कंपनी का कहना है कि ये प्लान 5जी एरिया में अनलिमिटेड डेटा देता है, इसके अलावा एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप के जरिए 22 से ज्यादा ओटीटी का फायदा दिया जाता है.

जियो की तरह एयरटेल के इस प्लान में भी डेटा की लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट 64kbps स्पीड से ही चलेगा. यही नहीं, आपको इस प्लान के साथ स्पैम अलर्ट, 30 दिन में एक बार फ्री हेलोट्यून, perplexity प्रो ai का 12 महीने का एक्सेस और एड फ्री ऐपल म्यूजिक का फायदा मिलेगा, इसका मतलब कि गाने सुनते वक्त विज्ञापन आपको परेशान नहीं करेंगे.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें