वेस्टइंडीज से टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहाँ 3 वनडे मुकाबला और 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम का मुकाबला 19 अक्टूबर से शुरू होगा. उससे पहले टीम 15 अक्टूबर को रवाना होगी. अभी खिलाड़ी टेस्ट में व्यस्त है तो वही टेस्ट नहीं खेलने वाल कुछ खिलाड़ी एक अवार्ड समारोह मे सिरकत किये जहां कई देशी और विदेशी खिलाड़ी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस समारोह में रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने के बाद वही पहली बार मीडिया में और फैंस के बीच में आये है. इसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया.
Rohit Sharma ने गंभीर को नहीं दिया चैंपियंस ट्रॉफी का श्रेय, द्रविड़ एरा को बताया जीत की वजहभारत ने वनडे विश्वकप 2023 फाइनल में द्रविड़ की कोचिंग में हार मिली थी और टीम उपविजेता बनी. हार के बाद द्रविड़ के कोचिंग में टी20 विश्वकप 2024 में भारत ने जीत हासिल की. इसके बाद रोहित के कप्तानी में ही मगर गंभीर के कोचिंग में भारत ने अगले साल ही चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. ऐसे में कप्तान रहे रोहित शर्मा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे द्रविड़ एरा को जीत की वजह बतायी.
“”देखिए, मुझे वह टीम बहुत पसंद है, उनके साथ खेलना बहुत अच्छा लगता था और यह एक ऐसा सफ़र है जिसमें हम सभी कई सालों से लगे हुए हैं. यह एक या दो साल के काम की बात नहीं है. यह कई सालों से काम करने की बात है.”
उन्होंने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी इस सोच में डूब गए कि मैच कैसे जीते जाएँ, खुद को कैसे चुनौती दें, आत्मसंतुष्ट न हों और किसी भी चीज़ को हल्के में न लें.”
रोहित ने द्रविड़ का नाम लेकर दिया श्रेयबता दें, भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा कप्तान रहे और गंभीर कोच थे इसके बावजूद रोहित ने गंभीर का नाम न लेकर उस दौरे में जो सिखा उस पर बयान दिया है.
“ये वो गुण थे जिन्हें हमने अपने अंदर लाने की कोशिश की और हमें लगा कि बार-बार ऐसा करना एक अच्छा तरीका है. सभी ने इस प्रक्रिया का आनंद लिया. पहला मैच जीतकर जब हम जीत की रेखा पार कर गए, तो हमने उस मैच को पूरी तरह से भूलकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया.”
“टीम की ओर से यह वाकई बहुत अच्छा था और इसी ने मुझे और राहुल भाई को (2024) टी20 विश्व कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी की योजना बनाते समय मदद की हमने इसे बखूबी निभाया।”
“2023 में, हालाँकि हम फाइनल में जीत की रेखा पार नहीं कर पाए, हमने एक टीम के रूप में कुछ करने का लक्ष्य रखा और सभी ने वैसा ही किया,” उन्होंने आगे कहा.
You may also like
मीन राशिफल 10 अक्टूबर 2025: क्या आज प्यार में मिलेगी बड़ी खुशखबरी?
जिलाध्ययक्षों की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं के असंतोष पर प्रभारी ने चेताया, कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
आदिवासी परिवार अबुआ आवास दिलाने का लगाता रहा गुहार, गिरा घर
'99% लोग आंखों में ड्रॉप डालते समय करते हैं गलती', जानें स्टेप-बाय-स्टेप सही तरीका
भारत में UPI, तो अमेरिका में कौन सा डिजिटल पेमेंट सिस्टम है? जानिए इसके बारे में...