भोपाल/नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार-10 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से अपील की कि वो अपने मुल्क में आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे, नहीं तो भारत को फिर से कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दिग्विजय सिंह का बयानदिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ने की मुख्य वजह यह है कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवादियों को पनाह देता है। हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और वहां की सरकार से ये अपील करते हैं कि वो आतंकवादियों को पालना बंद कर दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर जो कुछ अभी हुआ है, वही फिर से होगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर ये कहाइसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भारत की सेना के द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को नहीं, बल्कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
You may also like
Bank Job: बैंक ऑफ बड़ौदा की चपरासी भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, नहीं तो चूक जाएंगे अच्छा मौका
VIDEO: रोमारियो शेफर्ड ने ले लिए RCB कोच के मज़े, वायरल मीम कर दिया रिक्रिएट
हस्तरेखा शास्त्र में M अक्षर का महत्व और भविष्यवाणी
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम घोषित, वैभव सूर्यवंशी शामिल
राजस्थान रोडवेज का यात्रियों को तोहफा! 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं