भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है. जो देश ही नहीं विदेश में ही अपने नाम का डंका बजा रही है. बता दें, सोना कॉमस्टार अब चीन के इलेक्ट्रिक मार्केट में उतरेगी. कंपनी Jinnaite Machinery Co (JNT) के साथ मिलकर काम करेगी. इसके लिए (Sona Comstar) 1.2 करोड़ डॉलर ( लगभग 100 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी. इस डील के साथ कंपनी चीन में इलेक्ट्रिक और गैर -इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पार्ट्स बनाएगी. इनका मुख्यालय गुरुग्राम और हरियाणा में है. ये कंपनी ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाती है.
कंपनी का सीधा कनेक्शन अभिनेत्री करिश्मा कपूर से हैलेकिन क्या आप जानते हैं इस कंपनी का सीधा कनेक्शन अभिनेत्री करिश्मा कपूर से है. क्योंकि ये उनके पूर्व पति और अब दुनिया में नहीं रहे संजय कपूर के कारण है.संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. वो इस कंपनी के मालिक परिवार से थे. उन्होंने 2015 में अपने पिता सुरिंदर कपूर के निधन के बाद कंपनी की बागडोर संभाली थी. कंपनी ने हाल के दिनों में स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि वो ये जॉइंट वेंचर चीन और दुनियाभर में ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स के लिए ड्राइवलाइन सिस्टम और कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करेगी.
103 करोड़ रुपए का खेलेगी दांवबता दें, संजय कपूर के निधन के बाद जेफरी मार्क ओवरली को कंपनी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. जहां तक JNT के साथ जॉइंट वेंचर की बात है तो इस नई कंपनी में सोना कॉमस्टार 103 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जबकि JNT करीब 69 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस नए जॉइंट वेचंर के चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही ( अक्टूबर-मार्च) में ऑपरेशन शुरू करने की उम्मीद है, जो (Sona Comstar) के चीनी इलेक्ट्रिकल व्हीकल मार्केट में एंट्री करने के लिहाज से एक बड़ा कदम है.
कंपनी का क्या है कहना?ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी Sona BLW Precision Forgings Ltd (Sona Comstar) के संस्थापक परिवार में गंभीर विवाद सामने आया है. ये विवाद कंपनी के पूर्व चेयरमैन संजय कंपूर की अचानक मौत के बाद उभरा है. अभी हाल के दिनों संजय कपूर की मां रानी कपूर ने ये आरोप लगाया है कि उन्हें भावनात्मक स्थिति का फायदा उठाकर प्रॉपर्टी और कंपनी के अधिकारों से बाहर कर दिया गया है. लेकिन इसपर कंपनी का अलग ही कहना है. कंपनी ने इस आरोपों को खारिज कर दिया है और कानूनी आधारों पर अपना पक्ष रखा है. इसपर रानी कपूर ने मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी स्थिति का फायदा उठाकर कंपनी ने कई डाक्यूमेंट पर हस्ताक्षर कराया गया.
You may also like
मां के प्रेमीˈ को बेटी ने लगाया फोन, बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना, आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
एशिया कप 2025 के लिए कोच गंभीर ने चुने ओपनर बल्लेबाज, संजू और अभिषेक नहीं
जमशेदपुर में बाढ़ के कारण निचले इलाकों की बस्तियां डूबी, एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
झारखंड के चाईबासा में माओवादियों के ठिकाने से 35 लाख रुपए बरामद
चिराग पासवान बताएं कब छोड़ रहे हैं एनडीए का साथ : मृत्युंजय तिवारी