अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. वहीं, ट्रंप ने रूस से तेल खरीदी का हवाला देते हुए भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है. इससे पहले 30 जुलाई को 25 फीसदी टैरिफ लगाया था. जिसके बाद से अब भारत पर अमेरिका का कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है. ये टैरिफ इसी महीने 27 अगस्त से लागू हो जाएगा.
इस नीति के तहत चरण में टैरिफ लागू कर दिया गया है. जिसके बाद से ये टैरिफ भारत के कई उद्योगों पर असर डालेगा, जिसमें सबसे प्रमुख ऑटोमोबाइल सेक्टर है. ट्रंप की इस 50 प्रतिशत टैरिफ नीति से भारत के ऑटो कंपोनेंट्स एक्सपोर्ट पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है.
ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्टमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले से भारत का अमेरिका को होने वाला ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट लगभग आधा हो सकता है. अभी के टाइम में हर साल लगभग 7 अरब डॉलर (लगभग 61,000 करोड़ रुपए) के ऑटो पार्ट्स अमेरिका को एक्सपोर्ट करता है. लेकिन टैरिफ दरों में भारी इजाफा होने के कारण इस व्यापार में बड़ी गिरावट आ सकती है.
अमेरिका भारत से सबसे ज्यादा ऑटो पार्ट्स इंपोर्ट करता हैइसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि अमेरिका भारत से सबसे ज्यादा ऑटो पार्ट्स इंपोर्ट करता है. कुल ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट में अमेरिका की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत है. यानी अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ग्राहक है. इसी कारण अमेरिकी टैरिफ का असर सीधे तौर पर भारत के निर्यात कारोबार और रोजगार पर पड़ सकता है.
ऑटो पार्ट्स पर 5 से 15 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटीवहीं, भारत अमेरिका से आने वाले ऑटो पार्ट्स पर 5 से 15 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी लगाता है जो कम है. भारत की ओर से अमेरिका को तैयार वाहन तो निर्यात नहीं किए जाते, लेकिन पार्ट्स के मामले में भारत की हिस्सेदारी काफी मजबूत रही है.अगर यह टैरिफ लंबे समय तक लागू रहता है, तो इससे भारतीय ऑटो पार्ट्स उद्योग को नुकसान उठाना पड़ सकता है और कई कंपनियों को अमेरिका से अपने ऑर्डर गंवाने पड़ सकते हैं.
You may also like
Aaj ka Kark Rashifal 13 August 2025 : क्या आज कर्क की किस्मत बदलेगी? पर जो भी करने जा रहे हैं, पहले यह पढ़ें
सवाल चुनाव आयोग से तो जवाब भाजपा क्यों देती है: अंबादास दानवे
भीकाजी कामा: विदेश में लहराया तिरंगा, गूंजी आजादी की हुंकार
कहीं दोस्ती न हो जाए आर्टिफिशियल... AI को लेकर उठने लगे हैं ये सवाल
जियाउर्रहमान बर्क की फिर बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने लाखों का लगाया जुर्माना, जानिए पूरा मामला