पुरानी कहावत है कि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है, ऐसा ही इन जनाब के साथ हुआ है. केरल के 66 साल के बी. रत्नाकर पिल्लई को पिछले साल क्रिसमस लॉटरी में 6 करोड़ रुपए का जैकपॉट लगा था. इससे उन्होंने तिरुअनंतपुरम से कुछ किलोमीटर दूर किलिमनूर में खेत खरीदे. जमीन का यह भाग पुराने कृष्ण मंदिर के पास है, जिसे थिरुपालकदल श्री कृष्ण स्वामी क्षेत्रम के नाम से जाना जाता है. पिल्लई ने यहां शकरकंद की खेती शुरू की. मंगलवार को वह खेत की जुताई कर रहे थे, तभी खजाना मिल गया.
पिल्लई को खेत में 2595 सिक्कों से भरा 100 साल पुराना मटका मिला. इन सिक्कों को वजन 20 किलो 400 ग्राम हैं. ये सभी सिक्के तांबे के हैं, जो त्रावणकोर साम्राज्य के हैं. हालांकि, अभी इनकी कीमत का पता नहीं चला है. इन पर जंग लगी है. उन्हें साफ करने के लिए लैब भेजा गया है. इनके साफ होने के बाद एक्सपर्ट्स इनकी कीमत बता सकेंगे.
कहा जा रहा है कि ये सिक्के त्रावणकोर के दो महाराजाओं के शासनकाल के दौरान चलन में थे. इनमें से पहले मूलम थिरुनल राम वर्मा थे. इनका शासन काल 1885 से 1924 के बीच रहा और दूसरे राजा चिथिरा थिरुनल बाला राम वर्मा थे. यह त्रावणकोर के अंतिम शासक थे और इन्होंने 1924 से 1949 तक शासन किया. बहरहाल, इस मामले के बाद आप भी यही सोच रहे होंगे, काश मेरी किस्मत भी ऊपरवाले ने ऐसी ही लिखी होती.
You may also like
Cloudburst in Jammu and Kashmir's Ramban Shuts NH-44: Authorities Urge Travelers to Check Highway Status Before Departure
यात्रियों के लिए खुशखबरी! नागौर से शुरू हुई ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेल सेवाएं, यहां देखिये पूरा टाइम शेड्यूल
जानिए इस राशि वालों के लिए कैसी रहेगी गंगा सप्तमी
44 की उम्र में प्रेग्रनेंट हैं ये अभिनेत्री, बुढ़ापे में पति को देगी बाप बनने का सुख, कहलाती है बच्चों की सौतेली मां 〥
RBSE 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम इस तारीख को हो सकता हैं जारी...