देवरिया। मेरठ की मुस्कान की राह पर देवरिया की रजिया खातून भी चल पड़ी। रिश्तों की परवाह किए बिना प्रेमी (ननद के बेटे यानी भांजे) के साथ मिलकर शनिवार की रात पति नौशाद की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए ट्रॉली बैग में शव रखकर करीब 60 किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में फेंक दिया।
रविवार को शव मिलने के बाद पुलिस कुछ ही घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गई। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेमी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। मृतक के छोटे भाई दिलशाद की पत्नी नगमा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला
मईल क्षेत्र के भटौली गांव के रहने 35 वर्षीय नौशाद पुत्र अली अहमद विदेश में नौकरी करते थे। घर पर पत्नी रजिया खातून अपनी 10 वर्षीय बेटी अतिफा व वृद्ध ससुर अली अहमद के साथ रहती है। मृतक की बहन का निकाह भटौली गांव में ही हुआ है।
मृतक के भांजा रूमान का उसके घर आना जाना था। करीब एक वर्ष से रूमान व रजिया खातून के बीच अवैध संबंध बन गए। इसको लेकर परिवार में कई बार तकरार हुई। नौशाद कुछ दिन पूर्व ही विदेश से लौटे थे। भांजा व पत्नी के बीच अवैध संबंध की जानकारी होने पर एतराज जताया व पत्नी को फटकार लगाई।
इसको लेकर दोनों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। भांजा के साथ मिलकर पत्नी रजिया ने हत्या की साजिश रची। शनिवार की रात घर में धोखे से मिलकर पति नौशाद की हत्या कर दी। ट्रॉली बैग में शव को भर दिया।
सिर व चेहरे पर चोट के निशान
मृतक नौशाद के सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। घर में खून के छींटे मिले तो आशंका बढ़ गई। खून से सनी अटैची भी पुलिस के हाथ लगी, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया था।
डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्टमार्टम
सोमवार को दो बजे के बाद डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी। इसके लिए सीएमओ की ओर से टीम गठित की गई है।
फांसी दिए जाने की मांग
मृतक नौशाद की दूसरी बहन निसात ने हत्यारोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। उसका आरोप था कि उसके भांजे रूमान व भाभी रजिया खातून के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बाधक बनने पर उसके भाई नौशाद की हत्या की गई है। घर में वृद्ध पिता अली अहमद की तबीयत ठीक न होने से घटना की जानकारी दूसरे दिन भी नहीं दी गई।
प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति नौशाद की हत्या हुई है। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पत्नी रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी की तलाश की जा रही है।
-विक्रांत वीर, एसपी
पिता की हत्या से बेसहारा हुई अतिफा
पिता की हत्या में मां के गिरफ्तार होने के बाद बेटी अतिफा बेसहारा हो गई। अब उसका कौन पालन-पोषण करेगा? इसको लेकर लोगों में चर्चा थी। वह गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करती है।
You may also like
अभिनेत्री कादंबरी जटवानी मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी अंजनेयुलु गिरफ्तार
IPL 2025:प्रसिद्ध कृष्षा ने KKR के खिलाफ भी गेंद से किया धमाल,पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर बरकरार
AC से हो रहा है सिरदर्द? जानें 5 आसान बचाव के तरीके!
Enjoy Free Netflix with These Budget Plans from Jio, Airtel, and Vi
शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत का आरोप, ललितपुर में दर्ज हुआ केस, जानिए पूरा मामला