अगली ख़बर
Newszop

मोबाइल का चार्जर असली है या नकली? सरकारी वेबसाइट से तुरंत चलेगा पता

Send Push

अगर चार्जिंग के दौरान आपका फोन या चार्जर ज्यादा गर्म हो रहा है तो यह सिर्फ एक आम परेशानी नहीं बल्कि जोखिम की निशानी हो सकती है. दरअसल मार्केट में नकली और घटिया क्वालिटी के चार्जर्स की बाढ़ है और इनके कारण फोन खराब होना, बैटरी डैमेज या तक ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो सकती हैं. अच्छी खबर यह है कि आप सरकार के फ्री टूल BIS Care ऐप या वेबसाइट की मदद से अपने चार्जर का असल-नकली टेस्ट कर सकते हैं. यह तरीका सरल, तेज और भरोसेमंद है और हर यूजर को इसे अपनाना चाहिए.

क्यों बढ़ रहा है नकली चार्जर का खतरा

जब से कई कंपनियों ने बॉक्स में चार्जर देना कम कर दिया है तब से बाजार में सस्ते और नकली चार्जर्स की संख्या बढ़ गई है. ये चार्जर्स दिखने में ओरिजिनल जैसे लगते हैं लेकिन उनमें जरूरी सेफ्टी स्टैंडर्ड नहीं होते. ऐसे चार्जर फार्म-फैक्टरी सर्टिफिकेशन और प्रोटेक्शन सर्किट के बिना बनाए जाते हैं, जिस वजह से फोन गर्म होना, बैटरी का जल्दी बिगड़ना और शॉर्ट-सर्किट तक की घटनाएं देखने को मिल रही हैं.

गर्म चार्जर पर क्या खतरे हो सकते हैं

नकली चार्जर इस्तेमाल करते रहने से फोन की बैटरी की लाइफ घट सकती है और परफॉर्मेंस प्रभावित होती है. अत्यधिक गर्म होने की स्थिति में चार्जर या फोन में फ्यूज होना, जलना या ब्लास्ट तक की स्थिति बन सकती है जिससे व्यक्ति और संपत्ति दोनों को नुकसान हो सकता है. इसलिए केवल दिखावट पर भरोसा करना खतरनाक है और समय रहते चार्जर की असलियत जांचना जरूरी है.

BIS Care ऐप से कैसे करें वेरिफिकेशन

फेक चार्जर की पहचान करने के लिए सबसे विश्वसनीय तरीका है सरकारी BIS Care ऐप का इस्तेमाल. सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर से BIS Care डाउनलोड करें और ऐप खोलें. होम पेज पर ‘Verify R-no. under CRS’ विकल्प मिलेगा, वहां टैप करिए और चार्जर पर लिखे R-number को दर्ज करें. ऐप R-number को क्रॉस-चेक कर के बताता है कि वह चार्जर आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड है या नहीं और साथ में संबंधित डिटेल भी दिखाता है. इस सरल प्रोसेस से आप मिनटों में असलियत पता कर सकते हैं.

खरीदने से पहले और बाद में क्या सावधानियां रखें

चार्जर खरीदते समय हमेशा ब्रांडेड और आधिकारिक रिटेलर से ही खरीदें और पैकेजिंग पर दिए गए R-number और सर्टिफिकेट को देखकर खरीदारी करें. घर पर चार्ज करते समय अगर चार्जर या फोन असामान्य रूप से गर्म होना शुरू हो जाए तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें और BIS Care से चेक करें. लंबे समय तक इस्तेमाल करने से पहले ओरिजिनल चार्जर के मैनुअल में दिये सुरक्षा निर्देश पढ़ें और किसी भी शक की स्थिति में डिवाइस सर्विस सेंटर से परामर्श लें.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें