आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पप्पू जलेबी बेच रहा था लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो..
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे..
मास्टर साहब- बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए
पप्पू- क्यों मान लूं, आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया?
मास्टर साहब- अरे मान ले न! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है?
पप्पू- ठीक है मास्टर साहब- हां, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए, तो बताओ तुम्हारे
पास कितने लड्डू बचे? पप्पू- 20
मास्टर साहब- कैसे?
पप्पू- मान लीजिए ना! मानने में आपके बाप का क्या जाता है

एक लड़की अपनी मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई
गर्ल- मेडिकल चेकअप करना है
डॉक्टर- पर्दे के पीछे लेट जाओ
गर्ल- मेरा नहीं, मम्मी का
डॉक्टर- ओह्ह! माता जी जीभ दिखाइए
टीचर- ताजमहल के बाद भारत में प्यार की बची दूसरी बड़ी निशानी कौन सी है?
पप्पू (मुस्कुराते हुए)- जी राम रहीम की गुफा
छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वो अजमेर मन्नत मांगने गया और अपनी मां को साथ ले गया… वहां अचानक उसकी मां गुम हो गयी . छोटू हाथ उठा कर बोला…
“या खुदा…!! ये कैसी तेरी ख़ुदाई…. अपनी तो मिली नहीं, अब्बा की भी गंवाई…
परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था
टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गई
एक बच्चा अपने पापा से बोलता है..
बच्चा- जब आप रोते हो कोई नहीं देखता, जब आप दुखी होते हो कोई नहीं देखता,
जब आप खुश होते हो कोई नहीं देखता.
पापा- तो क्या हुआ?
बच्चा- लेकिन एक दिन आप डेट पर चले जाओ, पूरा खानदान देख लेता है.

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना जरूर भूलें.
You may also like
Chhattisgarh Weather Alert: Rain, Thunderstorms, and Hail Forecast Across Multiple Regions
Bollywood: अमीषा पटेल ने अब बिपाशा बसु को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात, कहा-उनकी कभी किसी के साथ लड़ाई...
Bollywood Most Expensive Song: 7 साल पहले बना था बॉलीवुड का सबसे महंगा गाना, बजट जान उड़ जाएंगे होश
दलित व ओबीसी के प्रति कांग्रेस का प्रेम विश्वास से परेः मायावती
क्या एक मैच के लिए शुभमन गिल पर लग सकता है बैन? एसआरएच के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर से उलझना पड़ ना जाए जीटी के कप्तान के लिए भारी