कोरबा/स्वराज टुडे: कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत राशि में गबन करने के आरोप में तीन ठेकेदारों और दो पूर्व रोजगार सहायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपियों में मेघनाथ विश्वकर्मा, राजाराम चौहान, लखनलाल बैगा, प्रकाश चौहान, किरण महंत और चंद्रशेखर मँझवार शामिल हैं।
शिकायत में कहा गया है कि जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यांग, सिमकेदा, और सोलवा में 72 लाभार्थियों के आवास अधूरे हैं, जबकि 86 लाख रुपये की राशि निकाल ली गई है। जिला स्तरीय जांच समिति ने इस मामले की जांच की, जिसमें पाया गया कि ठेकेदारों और रोजगार सहायकों ने आवास की राशि ली, लेकिन निर्माण अधूरा छोड़ दिया।
जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
You may also like
भारत सरकार सख्त! दिल्ली में रह रहे 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने का आदेश..
घर में सांप घुस जाए तो घबराएं नहीं, रसोई में रखी इस चीज का छिड़काव करें, तुरंत भाग जाएगा ⤙
RBSE Result 2025: Rajasthan Board Class 10th, 12th Results Expected Soon at rajresults.nic.in
Bilawal Bhutto Zardari's Attitude Softened : बिलावल भुट्टो जरदारी की भी निकल गई हेकड़ी, अब बातचीत से समाधान की कही बात
दिल्ली व उत्तराखंड में एनसीईआरटी पुस्तकाें में भारी अंतर, अभिभावकाें ने किया विराेध