बिहार में एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक युवती अपनी किडनैपिंग की FIR को झूठा बताकर पुलिस से सहायता मांग रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की गोरौल थाने के मलिकपुरा की निवासी है। उसके पिता ने हाल ही में गोरौल थाने में उसकी किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई थी।
FIR के बाद, लड़की ने अपने सोशल मीडिया पर 'GOT MARRIED...' का स्टेटस साझा किया। इसके बाद उसने वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर खुद को बालिग बताते हुए अपने पिता पर परेशान करने का आरोप लगाया। उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
इस वायरल वीडियो में लड़की एक युवक के साथ नजर आ रही है। वह कह रही है कि उसने अपनी इच्छा से उस युवक से शादी की है और वह खुश है। वीडियो में वह अपने परिवार से अनुरोध कर रही है कि उन्हें परेशान न किया जाए।
FIR और वायरल वीडियो के आधार पर यह मामला प्रेम संबंधों और उससे जुड़े विवाद का प्रतीत होता है। फिलहाल, पुलिस के पास किडनैपिंग की दर्ज FIR और वायरल वीडियो है। लड़की वीडियो के बाद गायब हो गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले की सच्चाई कब तक उजागर कर पाती है।
You may also like
Government scheme: लखपति दीदी योजना में ऐसा कर महिलाएं ले सकती हैं 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन
इस वजह से एक बेटी ने कराया अपने ही पिता को स्तनपान? रोने को मजबूर कर देगी आपको ये खबर '
बिहार: पटना में एक और कारोबारी की गोली मार कर हत्या
ग्लोबल सुपर लीग-2025: ताहिर का 'चौका', गुरबाज की फिफ्टी! वॉरियर्स की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स पर दमदार जीत
पुलिस इंटरव्यू में युवक की चतुराई से भरी बातचीत