फैशन ई-कॉमर्स कंपनी Myntra ने अपनी हाइपर-स्पीड डिलीवरी सर्विस M-Now का विस्तार करते हुए बुधवार को पुणे में इसकी शुरुआत की। इस लॉन्चिंग के बाद शहर के ग्राहक अब फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की डिलीवरी सिर्फ 30 मिनट में पा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, M-Now सर्विस के तहत कस्टमर्स को 600 से अधिक टॉप ब्रांड्स के 20,000 से ज्यादा ट्रेंडिंग फैशन स्टाइल्स मिलेंगे। इसके लिए पुणे में 8 डार्क स्टोर्स का नेटवर्क तैयार किया गया है, जो 30 मिनट में क्विक डिलीवरी में भूमिका अदा करेंगे।
पायलट फेज के दौरान 4 गुना बढ़ें ऑर्डर्सपुणे में हाल ही में खत्म हुए मिंत्रा बिग फैशन फेस्टिवल (BFF) के दौरान M-Now सर्विस का पायलट फेज चलाया गया। इस दौरान कंपनी को उम्मीद से कहीं ज्यादा कस्टमर्स से रिएक्शंस देखने को मिला।
इस दौरान सामान्य दिनों की तुलना में ऑर्डर्स में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई। वीमेंस वेस्टर्न वियर, मेन्स के कैजुअल वियर और वीमेंस इंडियन वियर सबसे ज्यादा डिमांड में रहे। साथ ही गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों में इंडियन वियर्स की शॉपिंग में उछाल देखा गया।
ये ब्रांड रहे सबसे ज्यादा पॉपुलरपायलट फेज में पुणे के ग्राहकों के बीच M-Now पर कई पॉपुलर ब्रांड्स की डिमांड रही। इनमें शामिल हैं लिवाइस, USPA, प्यूमा, लिबास, Kalini, The Souled Store, जैक एंड जोंस, Jompers, CeraVe, Maybelline, मेट्रो, मोची, Fossil, कैसियो, टाइटन, रेयर रैबिट, एडिडास, एसिक्स और Inc5 जैसे ब्रांड्स सबसे ज्यादा बिके।
‘पुणे फैशन, टेक्नोलॉजी और संस्कृति का संगम’मिंत्रा के वाइस प्रेसिडेंट (कैटेगरी मैनेजमेंट) मनीष कुमार दुबे ने कहा कि पुणे संस्कृति, युवा, टेक्नोलॉजी और फैशन का एक जीवंत संगम है। त्योहारी सीजन ने M-Now सर्विस के लॉन्च के लिए परफेक्ट मौका दिया। पायलट फेज में बिग फैशन फेस्टिवल के दौरान ऑर्डर्स में 4 गुना बढ़ोतरी और गणेश चतुर्थी पर इंडियन वियर की भारी मांग देखने को मिली। Myntra की M-Now सर्विस का यह विस्तार फेस्टिव सीजन में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग की मांग को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पायलट फेज के दौरान 4 गुना बढ़ें ऑर्डर्सपुणे में हाल ही में खत्म हुए मिंत्रा बिग फैशन फेस्टिवल (BFF) के दौरान M-Now सर्विस का पायलट फेज चलाया गया। इस दौरान कंपनी को उम्मीद से कहीं ज्यादा कस्टमर्स से रिएक्शंस देखने को मिला।
इस दौरान सामान्य दिनों की तुलना में ऑर्डर्स में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई। वीमेंस वेस्टर्न वियर, मेन्स के कैजुअल वियर और वीमेंस इंडियन वियर सबसे ज्यादा डिमांड में रहे। साथ ही गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों में इंडियन वियर्स की शॉपिंग में उछाल देखा गया।
ये ब्रांड रहे सबसे ज्यादा पॉपुलरपायलट फेज में पुणे के ग्राहकों के बीच M-Now पर कई पॉपुलर ब्रांड्स की डिमांड रही। इनमें शामिल हैं लिवाइस, USPA, प्यूमा, लिबास, Kalini, The Souled Store, जैक एंड जोंस, Jompers, CeraVe, Maybelline, मेट्रो, मोची, Fossil, कैसियो, टाइटन, रेयर रैबिट, एडिडास, एसिक्स और Inc5 जैसे ब्रांड्स सबसे ज्यादा बिके।
‘पुणे फैशन, टेक्नोलॉजी और संस्कृति का संगम’मिंत्रा के वाइस प्रेसिडेंट (कैटेगरी मैनेजमेंट) मनीष कुमार दुबे ने कहा कि पुणे संस्कृति, युवा, टेक्नोलॉजी और फैशन का एक जीवंत संगम है। त्योहारी सीजन ने M-Now सर्विस के लॉन्च के लिए परफेक्ट मौका दिया। पायलट फेज में बिग फैशन फेस्टिवल के दौरान ऑर्डर्स में 4 गुना बढ़ोतरी और गणेश चतुर्थी पर इंडियन वियर की भारी मांग देखने को मिली। Myntra की M-Now सर्विस का यह विस्तार फेस्टिव सीजन में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग की मांग को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम