Next Story
Newszop

Dividend Stock: पैराशूट ऑयल बनाने वाली कंपनी देगी ₹7 का डिविडेंड; जानिए कैसे और कब तक अकाउंट में आएगा पैसा

Send Push
नई दिल्ली: जब कोई कंपनी डिविडेंड का ऐलान करती है। तो उस कंपनी के इन्वेस्टर के चेहरे पर खुशी और रौनक बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ मैरिको कंपनी के इन्वेस्टर्स के साथ हुआ। दरअसल, बीते शुक्रवार के दिन हुआ जब मशहूर एफएमसीजी कंपनी मैरिको ने इन्वेस्टर के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024–25 के लिए हर एक मैरिको शेयर पर 7 रुपए का फाइनल डिविडेंड की घोषणा किया है। मैरिको डिविडेंड रिकॉर्ड डेटसफोला, पैराशूट कोकोनट ऑयल, सेट वेट जैसे मशहूर ब्रांड को ऑपरेट करने वाली मैरिको ने अपने इस शेयर पर 7 रुपए के डिविडेंड के लिए 1 अगस्त दिन शुक्रवार 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है। जिस दिन तक कंपनी के शेयर को अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करने वाले निवेशकों को डिविडेंड के लिए योग्य माना जाता है। ध्यान रहे आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में इस डिविडेंड देने के प्रस्ताव के ऊपर निवेशक से अप्रूवल लेना बाकी है। मैरिको डिविडेंड पेमेंट डेटलगभग 90393 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वाली मैरिको कंपनी ने बताया कि वह अपने 7 रुपए के डिविडेंड का भुगतान आगामी 7 सितंबर दिन रविवार 2025 से पहले कर देगी। मैरिको डिविडेंड हिस्ट्रीमैरिको लिमिटेड ने साल 2003 के 10 फरवरी के बाद से अब तक अपने इन्वेस्टर्स को 56 बार डिविडेंड दिया है। वहीं पिछले 12 महीने में कंपनी ने एक बार डिविडेंड दे चुकी है। जो 3.50 प्रति शेयर के हिसाब से था। इससे पहले कंपनी ने 6 मार्च 2024 को 6.50 रुपए का, 7 नवंबर 2023 को 3 रुपए का, 8 मार्च 2023 को 4.50 रुपए का 4 फरवरी 2022 को 6.50 रुपए का डिविडेंड दिया था। मैरिको शेयर परफॉर्मेंसमैरिको कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में इन्वेस्टर को 34 फ़ीसदी का पॉजिटिव रिटर्न बना कर दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में जब ओवरऑल शेयर मार्केट में गिरावट बनी हुई थी तब इन्वेस्टर ने मैरिको शेयर में निवेश किया जिस वजह से पिछले 6 महीने में 9 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 महीने में 6 फ़ीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक सप्ताह से शेयर सेलिंग प्रेशर देख रहा है।बीते शुक्रवार के अंतिम कारोबारी सत्र में मैरिको लिमिटेड कंपनी का शेयर 1.79 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 697 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। (ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now