अपनी बचत को एक अच्छी जगह पर निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. पैसों का निवेश करने के लिए कुछ लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश करते हैं, तो कुछ लोग सुरक्षित निवेश के लिए बैंक एफडी या सरकारी योजनाओं में पैसा निवेश करते हैं. वहीं कुछ लोग भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की पॉलिसी में भी अपना पैसा निवेश करते हैं. LIC की पॉलिसी में पैसों का निवेश करने के लिए समय समय पर प्रीमियम भरना पड़ता है. अगर आपने भी अपना पैसा LIC की ही किसी पॉलिसी में निवेश किया है, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है.
आज हम आपको बताएंगे कि आप LIC की पॉलिसी का प्रीमियम किस तरह बेहद आसानी से अपने Whatsapp के जरिए भर सकते हैं. इसके लिए LIC ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp बॉट सर्विस शुरू की है. LIC की WhatsApp बॉट सर्विस के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपना प्रीमियम भर सकते हैं. कंपनी द्वारा यह सुविधा मई 2025 में शुरू की गई थी. आइए जानते हैं.
WhatsApp के जरिए LIC प्रीमियम कैसे भरें?
आज हम आपको बताएंगे कि आप LIC की पॉलिसी का प्रीमियम किस तरह बेहद आसानी से अपने Whatsapp के जरिए भर सकते हैं. इसके लिए LIC ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp बॉट सर्विस शुरू की है. LIC की WhatsApp बॉट सर्विस के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपना प्रीमियम भर सकते हैं. कंपनी द्वारा यह सुविधा मई 2025 में शुरू की गई थी. आइए जानते हैं.
WhatsApp के जरिए LIC प्रीमियम कैसे भरें?
- सबसे पहले अपने फोन में LIC का 8976862090 नंबर सेव करें.
- अब इस नंबर पर WhatsApp पर Hi लिखें और भेजें.
- अब LIC के इस नंबर से आपको लिस्ट मिलेगी. इस लिस्ट में से प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन चुनें.
- अपना पॉलिसी नंबर सहित मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें.
- अब प्रीमियम को भरने के लिए पेमेंट का ऑप्शन चुनें और UPI, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करें.
- पेमेंट करने के बाद आपको प्रीमियम पेमेंट की रसीद भी मिल जाएगी.
You may also like
TCS में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी से निवेशक क्यों परेशान? क्या है निवेशकों के लिए इसका मतलब, जेफ़रीज़ ने क्यों दी चेतावनी?
मां नींद सेˈ उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे
दीपिका पादुकोण को 'द शिफ्ट' द्वारा सम्मानित किया गया
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 572 अंकों की गिरावट, तो निफ्टी 50 ने 24,700 के लेवल के नीचे दी क्लोज़िंग
रोज़ के खानेˈ में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद