रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बोर्ड ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को अनंत अंबानी को 1 मई 2025 से कंपनी का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त करने का निर्णय लिया है. यह नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए की गई है और इसे शेयरधारकों की स्वीकृति के बाद अंतिम रूप मिलेगा. यह कदम रिलायंस की दीर्घकालिक उत्तराधिकार योजना के तहत उठाया गया है.अनंत अंबानी वर्तमान में कंपनी में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे. अब वह रिलायंस के कार्यकारी नेतृत्व का हिस्सा बनेंगे. रिलायंस का लक्ष्य 2035 तक नेट ज़ीरो कार्बन कंपनी बनना है, जिसमें साफ ईंधन, कार्बन कैप्चर तकनीक, रीसायक्लिंग और क्रूड-टू-केमिकल्स जैसे इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड के बोर्ड में हैं. मई 2022 से उन्होंने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में भी योगदान देना शुरू किया. इसके अलावा वह जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं. सितंबर 2022 से वह रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी हैं, जो समूह की परोपकारी शाखा है. ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अनंत ने कंपनी के कई अहम क्षेत्रों में नेतृत्व अनुभव हासिल किया है.अंबानी परिवार के बच्चों में अनंत पहले सदस्य हैं जिन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में कार्यकारी निदेशक की भूमिका मिली है. हालांकि, उनके भाई आकाश अंबानी 2022 से जियो इंफोकॉम (Jio Infocomm) के चेयरमैन हैं और उनकी बहन ईशा अंबानी पिरामल रिलायंस रिटेल बिजनेस का नेतृत्व कर रही हैं.हालांकि अनंत की नियुक्ति को रिलायंस बोर्ड ने पूर्ण समर्थन दिया था, लेकिन 2023 में जब उन्हें निदेशक बनाया गया, तब भारत की एडवायजरी संस्था इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (Institutional Investor Advisory Services, IiAS) ने उनकी उम्र (28 वर्ष) को देखते हुए शेयरहोल्डरों को इसके खिलाफ वोट करने की सलाह दी थी.इसी तरह अमेरिका की स्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज (Institutional Shareholder Services, ISS) ने भी अनुभव की कमी और सीमित नेतृत्व अवधि को लेकर चिंता जताई थी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अनंत का बोर्ड और लीडरशिप अनुभव करीब छह साल का रहा है.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
You may also like
आंबेडकर जयंती पर दलित युवकों की पिटाई, दिए गए करंट के झटके और अब राज़ीनामे का दबाव
Reliance Rebrands JioFiber to JioHome: 50 Days Free Service for New Users, Check Updated Plans
प्याज बेचने वाला ये शख्स रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना ⤙
job news 2025: लाइब्रेरियन सहित कई पदों पर निकली हैं सैनिक स्कूल में भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
ठाणे : 48 लाख कीमत की 'म्याऊ-म्याऊ' ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार