नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि घर बैठे पैसे कमाने का कोई रास्ता मिल जाएं. कुछ लोग वर्क फ्रॉम होम करते है तो कुछ लोग अपना बिजनेस. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाने का कोई तरीका खोज रहे है तो आपकी खोज यहां खत्म होती है. इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहतरीन आइडिया के बारे में बताने वाले है जिसे करके आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है.आप अपने घर में खाना बना के एक अच्छा अमाउंट जेनरेट कर सकते है आइयें जानते है कैसे. क्लाउड किचन के जरिए आप ऐसा कर सकते है. क्लाउड किचन क्या है?क्लाउड किचन एक ऐसा किचन होता है जहां से ऑनलाइन ऑर्डर के ज़रिए खाना डिलीवर किया जाता है. अगर अपने खानो को इसमें घर बैठे बेच सकते है. आप Zomato, Swiggy, UberEats आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने किचन को लिस्ट करें. घर बैठे क्लाउड किचन कैसे शुरू करें? 1. बिजनेस प्लान तैयार करेंआप क्या-क्या डिशे बनाएंगे? (जैसे- चाइनीज, साउथ इंडियन, बिरयानी, स्नैक्स) 2. FSSAI लाइसेंस लेंफूड बिजनेस के लिए FSSAI का लाइसेंस जरूरी है. इसे आप FSSAI की वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसमें ₹1,000 – ₹5,000 के बीच खर्च आ सकता है. 3. घर के किचन को सेटअप करेंसाफ-सुथरी जगह रखें. कुकिंग इक्विपमेंट (गैस स्टोव, माइक्रोवेव, फ्रिज)फूड सेफ्टी और हाइजीन का खास ध्यान रखें 4. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से टाई-अप करेंZomato, Swiggy पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. इनके साथ रजिस्टर करने के लिए FSSAI लाइसेंस, बैंक अकाउंट, PAN कार्ड और मेन्यू की जरूरत होती है. 5. ब्रांडिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंगअपने क्लाउड किचन का नाम रखें और लोगो बनवाएं. Instagram, WhatsApp, Facebook पर प्रचार करें। कमाई कितनी हो सकती है?शुरुआत में अगर हर दिन 20–30 ऑर्डर मिले तो प्रति ऑर्डर प्रॉफिट ₹50–₹100 (मेन्यू के हिसाब से) महीने का मुनाफा ₹30,000 – ₹70,000 हो सकता है. 50+ ऑर्डर प्रति दिन मिलने लगें तो ₹1 लाख+ महीने की कमाई संभव है.कमाई आपके खाने के स्वाद, सर्विस, रेटिंग्स, और कस्टमर रिपीट पर निर्भर करती है. शुरुआती लागतFSSAI लाइसेंस 1,000 – 5,000Swiggy/Zomato रजिस्ट्रेशन - फ्री / मामूली फीसपैकिंग मटीरियल 3,000 – 10,000शुरुआत में सीमित मेन्यू रखें. कस्टमर फीडबैक ज़रूर लें. किचन के हाइजीन और क्वालिटी में कोई समझौता न करें.
You may also like
ओ तेरी! युवक को पेट दर्द की थी शिकायत, अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट 〥
कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती आपके क़दम, गरीब किसान के लड़के की कहानी बयाँ करती है कुछ ऐसा ही … 〥
PPF s NPS: रिटायरमेंट के लिए इन दोनों में से सबसे बढ़िया प्लान कौन सा है? यहां जानिए उसकी डिटेल 〥
महिला का अजीब दावा: हवा के झोंके ने किया मुझे प्रेग्नेंट. 15 मिनट में पैदा हुआ बच्चा 〥
अनोखी लव स्टोरी: गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट कर उसकी मां के साथ भाग गया प्रेमी, जाने फिर क्या हुआ 〥