नई दिल्ली: सोमवार को ड्रोन बनाने वाली डिफेंस कंपनी ज़ेन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और स्टॉक 1884 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह स्टॉक 1794 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. स्टॉक में यह तेज़ी कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है, जिसमें कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ और कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. तिमाही के नतीजेकंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 189 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 101.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 35.99 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 130 प्रतिशत बढ़ गया और यह 324.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 141.38 करोड़ रुपये था. हालांकि तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 106 प्रतिशत बढ़कर 195.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का EBITDA 138 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 50.4 करोड़ रुपये था. डिविडेंड का तोहफाकंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 2 रुपये प्रति शेयर यानी 200 प्रतिशत के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है. जिसका फ़ैसला सालाना होने वाली बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लिया जाएगा. उत्तरी अमेरिका में पैर पसार रही है कंपनीज़ेन टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी, ज़ेन टेक्नोलॉजीज यूएसए, इंकोरपोरेशन में 10 मिलियन डॉलर (लगभग 86.86 करोड़ रुपये) का निवेश किया है. इस कदम का उद्देश्य कंपनी को उत्तरी अमेरिकी बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और मजबूत करने में मदद करना है. करोड़ो रुपये की ऑर्डर बुक31 मार्च, 2025 तक ज़ेन टेक्नोलॉजीज के पास 691.94 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे, जो इसे भविष्य में वृद्धि के लिए एक मजबूत दृष्टिकोण देता है. इस सकारात्मक अपडेट और हाल ही में निवेश की खबरों की वजह से, सोमवार के कारोबार में कंपनी के शेयरों पर निवेशकों का ध्यान जाने की उम्मीद है.
You may also like
'अमिताभ बच्चन ने मुझसे कहा था सॉरी', अनु अग्रवाल ने बताया 31 साल पहले किस कारण बिग बी को मांगनी पड़ी थी माफी
सूरत में बीच पर युवती को पिलाया नशीला पदार्थ फिर होटल में गैंगरेप, पुलिस ने BJP नेता को दोस्त को साथ किया अरेस्ट
राजस्थान में न्याय की दलाली! पॉक्सो केस में आरोपी से 50 हजार की रिश्वत लेने वाला गिरफ्तार, DSP और रीडर गायब
कांग्रेस के लिए 'गले की हड्डी' बन चुके हैं शशि थरूर? क्यों दुविधा में पड़ी है पार्टी
Travis Head को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, LSG के खिलाफ SRH की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा