Next Story
Newszop

टाटा के इस स्टॉक को नजरअंदाज न करें; अब है फोकस का समय! ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ बढ़ाया टारगेट

Send Push
नई दिल्ली: आप ने टाटा ग्रुप की मशहूर कंपनी टाटा पावर का नाम जरुर सुना होगा। टाटा पावर प्रमुख तौर पर पावर सेक्टर में बिजली प्रोडक्शन के साथ उसके डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन के व्यवसाय में शामिल है। इसके अलावा कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रूफटॉप, ईवी चार्जिंग स्टेशन के भी बिजनेस में शामिल है। टाटा की यह कंपनी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल, दुनिया की जानी-मानी ब्रोकरेज पर मॉर्गन स्टेनली की नजर टाटा पावर के शेयर पर पड़ गई है। मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर के शेयर पर पॉजिटिव टिप्पणी के साथ टारगेट प्राइस में भी बड़ा पॉजिटिव बदलाव दिया है। जिसके बाद से दलाल स्ट्रीट पर टाटा पावर शेयर की चर्चा बढ़ गई है। टाटा पावर शेयर रेटिंग और टारगेटटाटा पावर का मार्केट कैप 128468 करोड़ रुपए का है। कंपनी का शेयर बीते शुक्रवार को 1.64% की तेजी के साथ 402 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। अब मॉर्गन स्टेनली ब्रोकरेज का मानना है कि टाटा पावर का स्टॉक आने वाले समय में 449 रुपए के टारगेट प्राइस की ओर जा सकता है। ध्यान रहे मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर स्टॉक टारगेट प्राइस को बढ़ाया है। इससे पहले ब्रोकरेज ने ₹425 का टारगेट प्राइस दे रखा था। नए टारगेट प्राइस अनुसार शेयर गुरुवार के बंद भाव से 13% ऊपर पर जा सकता है। ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर के शेयर पर अपनी ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है। मॉर्गन स्टेनली ब्रोकरेज क्यों दे रहा है बड़ा टारगेट? ब्रोकरेज की तरफ से शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट प्राइस देने की कई सारी प्रमुख वजहें हैं जिनको ब्रोकरेज ने अपने नोट में दर्शाया भी है। जो इस प्रकार है।मॉर्गन स्टेनली ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि भले ही कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट की कमिश्निंग में देरी हो रही है लेकिन आने वाले वर्षों में टाटा पावर कंपनी की ग्रोथ स्थिरता के साथ आगे बढ़ती रहेगी। मॉर्गन स्टेनली ब्रोकरेज ने अनुमान दिया है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 में टाटा पावर कंपनी का रिनुअल एनर्जी कैपेसिटी एडिशन 1.7 गीगावॉट पर रह सकत है। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2027 में 1.8 गीगावॉट और फाइनेंशियल ईयर 2028 में 2.9 गीगावॉट होगा।टाटा पावर कंपनी का ग्रीन एनर्जी सेगमेंट फाइनेंशियल ईयर 2028 तक EBITDA में करीब 58 फ़ीसदी का योगदान दे सकता है।ब्रोकरेज ने अनुमान दिया है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 से 2028 के बीच में टाटा पावर कंपनी का EBITDA और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स क्रमशः 15% और 14% के CAGR से बढ़ते हुए दिख सकती है।ब्रोकरेज के एक दूसरे अनुमान के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2028 तक कंपनी का रिटर्न ओंन इक्विटी 90 बेसिस प्वाइंट से चढ़कर के 13.8 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। टाटा पावर शेयर परफॉर्मेंसटाटा पावर कंपनी के शेयर पिछले 3 महीने में 12% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 1% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में नेगेटिव रिटर्न बना कर दिया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now