नई दिल्ली: आदित्य बिरला ग्रुप का स्टॉक आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड का शेयर 6 अक्टूबर के दिन स्टॉक मार्केट खुलने के बाद बड़ी हलचल रिपोर्ट कर सकता है। दरअसल, सीएनबीसी टीवी 18 की खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड कंपनी के करीब 6% हिस्सेदारी को ब्लॉक डील के रास्ते बेचने की तैयारी कर चुकी है।
शेयर की हालतयह खबर सोमवार के दिन Aditya Birla Fashion and Retail Ltd के शेयर में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी को बढ़ा सकता है। बता दे कि शुक्रवार के दिन शेयर 1.85% की तेजी के साथ 87 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
कितने में डील होगी?खबरों के मुताबिक फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट 112 मिलियन डॉलर यानी करीब 935 करोड़ रुपए के लिए आदित्य आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल कंपनी के 6% हिस्सेदारी को सेल कर सकता है।
बता दे कि साल 2020 में फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट में आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में इन्वेस्ट किया था। फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट वॉलमार्ट के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वॉलमार्ट में ई-कॉमर्स सेगमेंट में अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल में निवेश किया था।
एलेन सोली, लुइस फिलिप, व्हेन हुसैन, पैंटालूंस जैसे मशहूर ब्रांड को ऑपरेट करने वाली आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल भारत की एक नामी एपरेल (परिधान) कंपनी है।
शेयर परफॉर्मेंसआदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल शेयर ने पिछले 3 महीने में निवेशकों को 14% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 8% का रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 3% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
शेयर की हालतयह खबर सोमवार के दिन Aditya Birla Fashion and Retail Ltd के शेयर में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी को बढ़ा सकता है। बता दे कि शुक्रवार के दिन शेयर 1.85% की तेजी के साथ 87 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
कितने में डील होगी?खबरों के मुताबिक फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट 112 मिलियन डॉलर यानी करीब 935 करोड़ रुपए के लिए आदित्य आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल कंपनी के 6% हिस्सेदारी को सेल कर सकता है।
बता दे कि साल 2020 में फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट में आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में इन्वेस्ट किया था। फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट वॉलमार्ट के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वॉलमार्ट में ई-कॉमर्स सेगमेंट में अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल में निवेश किया था।
एलेन सोली, लुइस फिलिप, व्हेन हुसैन, पैंटालूंस जैसे मशहूर ब्रांड को ऑपरेट करने वाली आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल भारत की एक नामी एपरेल (परिधान) कंपनी है।
शेयर परफॉर्मेंसआदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल शेयर ने पिछले 3 महीने में निवेशकों को 14% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 8% का रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 3% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2025 से देश वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम हब के रूप में होगा स्थापित: पी रामकृष्ण
मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को बर्खास्त करने की मांग
अपारशक्ति खुराना का नया गाना 'सुनदा रवां' रिलीज, बरखा सिंह के साथ दिखा रोमांस
तरनतारन उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया
करिश्मा-संजय अपने बेटे के जन्म के बाद शादी बचाने की कर रहे थे कोशिश, बहन ने बताया प्रिया ने मारी रिश्ते में सेंध