Next Story
Newszop

गोल्डमैन सैक्स के निवेश वाले इस पावर स्टॉक में है बहुत पावर, कंपनी का प्रॉफिट भी है जबरदस्त, म्यूचुअल फंड्स का भी स्ट्रॉन्ग सपोर्ट

Send Push
नई दिल्ली: पावर स्टॉक टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग में बुधवार को बहुत तेज़ी देखने को मिल रही है. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1396 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं मंगलवार को यह स्टॉक 1250 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. कंपनी के स्टॉक में यह तेज़ी तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिल रही है. तिमाही के नतीजेकंपनी ने बताया कि मार्च में समाप्त तिमाही में उसका प्रॉफिट 73.7 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 77.5 करोड़ रुपये था. साथ ही, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 85.6 प्रतिशत तक बढ़कर 816 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, कंपनी का EBITDA भी एक साल पहले की समान तिमाही के 54.42 करोड़ रुपये से दोगुनी से ज़्यादा होकर 126.71 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी पिछले साल के 13.9 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत तक हो गया है.कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है. गोल्डमैन सैक्स की हिस्सेदारीग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स की भी इस पावर स्टॉक में हिस्सेदारी है. मार्च तिमाही के आख़िर में गोल्डमैन सैक्स के पास कंपनी की 2.42 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. म्यूचुअल फंड्स का भी सपोर्टट्रेंडलाइन के मुताबिक, स्टॉक में इस तिमाही म्यूचुअल फंड ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर 2024 में म्यूचुअल फंड्स की स्टॉक में 22.23 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो इस तिमाही 22.57 प्रतिशत तक हो गई. कई म्यूचुअल फंडों के पास कंपनी के शेयर हैं. इनमें कोटक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड शामिल है, जिसके पास कंपनी का 6.18 प्रतिशत का हिस्सा है, एचएसबीसी एग्रेसिव हाइब्रिड फंड के पास 1.85 प्रतिशत का हिस्सा है, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास 6.22 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और डीएसपी इंडिया टाइगर फंड के पास 4.41 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.इस स्टॉक को मौजूद वक्त में चार एक्सपर्ट्स कवर कर रहे हैं, जिनमें से चारों एक्सपर्ट्स ने स्टॉक पर 'बाय' की रेटिंग दी है.
Loving Newspoint? Download the app now