Next Story
Newszop

शेयर बाज़ार में हर बढ़त पर बिकवाली आ सकती है, पेटीएम सहित ये दो स्टॉक खरीदने का मौका, एक्सपर्ट ने निफ्टी के लेवल बताए

Send Push
शेयर मार्केट में पिछले दिनों से लगातार गिरावट हो रही है और अब 24500 का लेवल भी क्लोज़िंग बेसिस पर ब्रेक हो चुका है. मार्केट के सेंटीमेंट्स कमज़ोर हैं. निफ्टी 50 इंडेक्स शुक्रवार को एक प्रतिशत की गिरावट याने 233 अंकों की गिरावट के बाद 24363 के लेवल पर बंद हुआ.



मार्केट का स्ट्रक्चर अब सेल ऑन राइस हो गया है. मार्केट एक्सपर्ट रुद्रमूर्ति बीवी का कहना है कि जब तक हम निफ्टी में 24,800 का लेवल पार नहीं कर लेते, तब तक यह एक बिकवाली वाला बाजार बना रहेगा. उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह अच्छा समय है, जबकि पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक शामिल किये जा सकते हैं. यह मार्केट शॉर्ट टर्म में सेल ऑन राइस बना रहेगा.



निफ्टी के लेवलरुद्रमूर्ति बीवी ने निफ्टी के महत्वपूर्ण लेवल बताते हुए कहा कि यदि हम 24350 का लेवल ब्रेक करते हैं तो 24000 के करीब और निचले स्तर और फिर 23,800 भी संभव है. बाजार अधिक सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक है, लेकिन हमें निश्चित रूप से स्वीकार करना चाहिए कि यह सेल-ऑन-राइज़ मार्केट है और भले ही एफआईआई 90% से अधिक शॉर्ट हैं, फिर भी कोई राहत तब तक नहीं मिलेगी, जब तक हमें कोई ट्रिगर नहीं मिलेगा जैसे या तो ट्रम्प टैरिफ समाप्त हो जाए या कोई अन्य ट्रिगर जो उन शॉर्ट्स को कवर कर सके.



One 97 Communications Ltdउन्होंने लॉन्ग़ टर्म का नज़रिया रखते हुए कुछ चुनिंदा स्टॉक एक्यूमुलेट करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अपने पोर्टफोलियो के लिए अच्छे स्टॉक खरीदने का यह बेहतरीन समय है. इस तिमाही के नतीजों पर नज़र डालें, जहां नतीजे अच्छे रहे, लेकिन स्टॉक की कीमतें स्थिर नहीं रहीं. ऐसा ही एक स्टॉक है पेटीएम.



पेटीएम को संचालित करने वाली कंपनी One 97 Communications Ltd के शेयर शुक्रवार को 1060 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए.कंपनी का मार्केट कैप 67.76 हज़ार करोड़ रुपए है.



One 97 Communications के स्टॉक को मौजूदा बाजार भाव पर और 1,000 के करीब के स्तर तक गिरने पर 970 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदा जा सकता है. वन 97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड में 1,350-1,500 रुपये के टारगेट प्राइस आ सकते हैं, जो अगले छह महीने से एक साल में देखने को मिल सकते हैं.



Fsn E-Commerce Ventures Ltdनायका की पेरेंट कंपनी Fsn E-Commerce Ventures Ltd है. इसके शेयर प्राइस 202 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. रुद्रमूर्ति बीवी ने कहा कि यह स्टॉक बहुत मज़बूत लग रहा है और जहाँ रिस्क-रिवॉर्ड मौजूदा कीमत पर खरीदने लायक है. नायका मौजूदा बाज़ार भाव पर खरीदने लायक है. इसे 200 रुपए के आसपास के स्तर पर गिरावट आने पर अपने पोर्टफोलियो के लिए नायका के शेयर जमा करें. इसमें 190 रुपए का स्टॉप लॉस रखें और मौजूदा बाज़ार भाव से 245-250 रुपये के लक्ष्य पर नज़र रखें.

Loving Newspoint? Download the app now