शेयर मार्केट में निवेशक अब कुछ खरीदारी का रुझान दिखा रहे हैं. इस बीच कुछ स्टॉक में अर्निंग सीज़न की खबरों के अलावा अन्य खबरों का भी असर पड़ रहा है. सोलर एंड विंड पावर कंपनी Acme Solar Holdings Ltd को एक प्रोजेक्ट के लिए बड़ा फंड मिला है. इसका असर कंपनी के शेयर प्राइस पर हो सकता है.
Acme Solar Holdings Ltd के शेयर बुधवार को 282.55 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 17.05 हज़ार करोड़ रुपए है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 303.94 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 167.75 रुपए है.
कंपनी के पास लगातार ऑर्डर बढ़ रहे हैं और इस तिमाही में यह बेहतर वित्तीय नतीजे पेश कर सकती है. पिछले पांच साल में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 25.50% सीएजीआर की दर से हुई है.
एसीएमई सोलर होल्डिंग लिमिटेड की सहायक कंपनी, एसीएमई हाइब्रिड ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड ने आरईसी लिमिटेड से लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट फाइनेंस में 3,184 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं. यह वित्तपोषण 280 मेगावाट की फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और निर्माण के लिए निर्धारित है , जिसके लिए एसीएमई का एनएचपीसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट है.
आरईसी लिमिटेड इस प्रोजेक्ट का एकमात्र फाइनेंसर है, जो 18 वर्षों की वित्तपोषण अवधि प्रदान कर रहा है और यह इस वर्ष एसीएमई सोलर की एफडीआरई प्रोजेक्ट के लिए उनका तीसरा फाइनेंस है.प्रोजेक्ट की एक्यूमुलेशन कैपिसिटी 570 मेगावाट हो गई है. यह प्रोजेक्ट एनएचपीसी के साथ 4.64 रुपये प्रति यूनिट की दर पर 25 वर्षीय विद्युत क्रय समझौते (पीपीए) के अंतर्गत संचालित होता है.
यह वित्तपोषण उपलब्धि भारत के रेन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़ते विश्वास को रेखांकित करती है और क्लीन एंड सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन के विस्तार के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को मज़बूत करती है. यह परियोजना सरकार के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप है.
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स भारत में एक अग्रणी एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है, जिसके पास सोलर, विंड, फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) और हाइब्रिड सॉल्यूशन सहित 6,970 मेगावाट का विविध पोर्टफोलियो है. हाल ही में शुरू की गई इस परियोजना के साथ इसकी परिचालन क्षमता 2,890 मेगावाट तक पहुंच गई है और 4,080 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में सक्रिय रूप से कार्यरत है.
Acme Solar Holdings Ltd के शेयर बुधवार को 282.55 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 17.05 हज़ार करोड़ रुपए है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 303.94 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 167.75 रुपए है.
कंपनी के पास लगातार ऑर्डर बढ़ रहे हैं और इस तिमाही में यह बेहतर वित्तीय नतीजे पेश कर सकती है. पिछले पांच साल में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ 25.50% सीएजीआर की दर से हुई है.
एसीएमई सोलर होल्डिंग लिमिटेड की सहायक कंपनी, एसीएमई हाइब्रिड ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड ने आरईसी लिमिटेड से लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट फाइनेंस में 3,184 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं. यह वित्तपोषण 280 मेगावाट की फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और निर्माण के लिए निर्धारित है , जिसके लिए एसीएमई का एनएचपीसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट है.
आरईसी लिमिटेड इस प्रोजेक्ट का एकमात्र फाइनेंसर है, जो 18 वर्षों की वित्तपोषण अवधि प्रदान कर रहा है और यह इस वर्ष एसीएमई सोलर की एफडीआरई प्रोजेक्ट के लिए उनका तीसरा फाइनेंस है.प्रोजेक्ट की एक्यूमुलेशन कैपिसिटी 570 मेगावाट हो गई है. यह प्रोजेक्ट एनएचपीसी के साथ 4.64 रुपये प्रति यूनिट की दर पर 25 वर्षीय विद्युत क्रय समझौते (पीपीए) के अंतर्गत संचालित होता है.
यह वित्तपोषण उपलब्धि भारत के रेन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़ते विश्वास को रेखांकित करती है और क्लीन एंड सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन के विस्तार के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को मज़बूत करती है. यह परियोजना सरकार के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप है.
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स भारत में एक अग्रणी एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है, जिसके पास सोलर, विंड, फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) और हाइब्रिड सॉल्यूशन सहित 6,970 मेगावाट का विविध पोर्टफोलियो है. हाल ही में शुरू की गई इस परियोजना के साथ इसकी परिचालन क्षमता 2,890 मेगावाट तक पहुंच गई है और 4,080 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में सक्रिय रूप से कार्यरत है.
You may also like
आज का NYT कनेक्शंस: संकेत और उत्तर
तिलक लगाने वाली छात्राओं को स्कूल ने रोका एंट्री, हिंदू संगठनों ने किया तगड़ा हंगामा, हनुमान चालीसा गूंजा गेट पर!
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाईˈ से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
मुख्यमंत्री ने गुजरात वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नीˈ को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत