नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 31 जुलाई से निवेश के लिए ओपन हो चुका है। यह इश्यू पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरधारक कुल 4012 करोड़ रुपए के शेयर बेच रहे हैं। इस आईपीओ में कंपनी कोई नया कैपिटल नहीं जुटा रही है। कुल 5.01 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर किए जा रहे हैं और निवेशक न्यूनतम 18 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। NSDL के शेयर बीएसई पर लिस्ट होंगे और लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 अगस्त तय की गई है।
कैसा है सब्सक्रिप्शन?इश्यू खुलते ही निवेशकों का रुझान इस इश्यू के प्रति नजर आया। दोपहर 12 बजे तक यह इश्यू 29 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका था। रिटेल कैटेगरी में 39 प्रतिशत और एनआईआई कैटेगरी में 44 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हो चुका था।
प्राइस बैंड और जीएमपीइस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 760 से 800 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसका GMP करीब 16% तक देखा गया है, जिससे निवेशकों के बीच सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
NSDL के बारे मेंNSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जिसने डिपॉजिटरी एक्ट, 1996 के लागू होने के बाद संचालन शुरू किया था। कंपनी शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, REITs, InvITs, AIFs सहित कई एसेट क्लास में डिपॉजिटरी सर्विस देती है। NSDL का नेटवर्क भारत के 99% से अधिक पिन कोड को कवर करता है और इसकी क्लाइंट बेस 186 देशों तक फैली है। कंपनी की आय का मॉडल एन्युटी जैसे स्ट्रक्चर पर आधारित है जिसमें वह कंपनियों से सालाना फीस और ट्रांजैक्शन आधारित शुल्क वसूलती है।
वित्तीय रूप से भी NSDL काफी मजबूत स्थिति में है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 1420 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 25% की वृद्धि के साथ 343 करोड़ रुपए पहुंच गया। NSDL का EBITDA मार्जिन 34.71% रहा, जो इसके मजबूत ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है।
NSDL ने अपनी आय के स्रोतों में विविधता लाने के लिए NSDL डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड (NDML) और NSDL पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (NPBL) जैसी सहायक कंपनियों के जरिए ई-गवर्नेंस, रेगुलेटरी प्लेटफॉर्म और डिजिटल बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार किया है।
वैल्यूएशन के लिहाज से, NSDL का P/E मल्टीपल 46.62x और P/B रेशियो 7.98x है। इसकी तुलना में, इसका प्रतिद्वंद्वी CDSL 60.43x P/E और 18.08x P/B पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, NSDL का मार्केट शेयर, डिपॉजिटरी कवरेज और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बड़ा है।
ब्रोकरेज हाउस की रायब्रोकरेज हाउस जैसे आनंद राठी और केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने NSDL IPO को लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। उनके अनुसार, कंपनी का डिपॉजिटरी इकोसिस्टम में लगभग मोनोपॉली जैसा दबदबा, व्यापक प्रोडक्ट कवरेज और मजबूत फाइनेंशियल स्थिति इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
कैसा है सब्सक्रिप्शन?इश्यू खुलते ही निवेशकों का रुझान इस इश्यू के प्रति नजर आया। दोपहर 12 बजे तक यह इश्यू 29 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका था। रिटेल कैटेगरी में 39 प्रतिशत और एनआईआई कैटेगरी में 44 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हो चुका था।
प्राइस बैंड और जीएमपीइस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 760 से 800 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसका GMP करीब 16% तक देखा गया है, जिससे निवेशकों के बीच सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
NSDL के बारे मेंNSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जिसने डिपॉजिटरी एक्ट, 1996 के लागू होने के बाद संचालन शुरू किया था। कंपनी शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, REITs, InvITs, AIFs सहित कई एसेट क्लास में डिपॉजिटरी सर्विस देती है। NSDL का नेटवर्क भारत के 99% से अधिक पिन कोड को कवर करता है और इसकी क्लाइंट बेस 186 देशों तक फैली है। कंपनी की आय का मॉडल एन्युटी जैसे स्ट्रक्चर पर आधारित है जिसमें वह कंपनियों से सालाना फीस और ट्रांजैक्शन आधारित शुल्क वसूलती है।
वित्तीय रूप से भी NSDL काफी मजबूत स्थिति में है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 1420 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 25% की वृद्धि के साथ 343 करोड़ रुपए पहुंच गया। NSDL का EBITDA मार्जिन 34.71% रहा, जो इसके मजबूत ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है।
NSDL ने अपनी आय के स्रोतों में विविधता लाने के लिए NSDL डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड (NDML) और NSDL पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (NPBL) जैसी सहायक कंपनियों के जरिए ई-गवर्नेंस, रेगुलेटरी प्लेटफॉर्म और डिजिटल बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार किया है।
वैल्यूएशन के लिहाज से, NSDL का P/E मल्टीपल 46.62x और P/B रेशियो 7.98x है। इसकी तुलना में, इसका प्रतिद्वंद्वी CDSL 60.43x P/E और 18.08x P/B पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, NSDL का मार्केट शेयर, डिपॉजिटरी कवरेज और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बड़ा है।
ब्रोकरेज हाउस की रायब्रोकरेज हाउस जैसे आनंद राठी और केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने NSDL IPO को लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। उनके अनुसार, कंपनी का डिपॉजिटरी इकोसिस्टम में लगभग मोनोपॉली जैसा दबदबा, व्यापक प्रोडक्ट कवरेज और मजबूत फाइनेंशियल स्थिति इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
धनलाभ से लेकर रिश्तों और कारोबार तक जानिए आज किन राशियों को होगा लाभ, जाने मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का भविष्यफल
पथरी बनाकर शरीर का नाशˈ कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
गाय के कत्ल से बनाईˈ जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
हिरण का मांस खाने कीˈ शौकीन है सलमान खान की हरोइन फिर बुढ़ापा आते ही जपने लगी राम
गेंदबाजों पर ऑलराउंडर्स को तरजीह देना सही फैसला: कोच कोटक ने बताया वजह