Next Story
Newszop

अप्रैल के बाद अब दोबारा Intel के कर्मचारियों पर मंडराया संकट, होने वाली है 25000 कर्मचारियों की छंटनी, जानें कारण

Send Push
कंप्यूटर चिप बनाने वाले दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी इंटेल (Intel) अब अपने कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटेल इस साल के अंत तक अपने 25,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. दरअसल, इंटेल कंपनी पिछले कुछ समय से काफा मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में कंपनी की वापसी के लिए कंपनी का यह फैसला अहम है.



2025 के अंत तक इंटेल में छंटनीआपको बता दें कि पिछले साल के अंत तक इंटेल के कर्मचारियों की संख्या 1,08,900 थी लेकिन अब इस संख्या में कटौती की जाएगी. साल 2025 के अंत तक कर्मचारियों की यह संख्या 75,000 होने की उम्मीद है. ऐसे में कंपनी अपने 25,000 कर्मचारी की छंटनी करने की तैयारी में है. इससे पहले इंटेल ने अप्रैल 2025 में भी कंपनी की लागत में कटौती करने के संकेत दिए थे और 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की बात कही थी.



इंटेल कंपनी को हो रहा है घाटाइंटेल ने अपने कर्मचारियों की इस छंटनी का ऐलान दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए किया है. इस दौरान कंपनी को 2.9 अरब डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ है. इसमें हालिया कटौती के कारण हुए पुनर्गठन शुल्क भी शामिल हैं. वहीं तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व 12.9 अरब डॉलर पर स्थिर रहा है. कंपनी ने चालू तिमाही में 12.6 अरब डॉलर से 13.6 अरब डॉलर के बीच राजस्व का अनुमान लगाया है. साथ ही अनुमान है कि सितंबर में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए राजस्व 12.6 अरब डॉलर हो सकता है.



इंटेल सीईओइंटेल के सीईओ लिप-बू टैन ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि मुझे पता है कि पिछले कुछ महीने आसान नहीं रहे हैं. हम संगठन को सुव्यवस्थित करने, अधिक दक्षता लाने और कंपनी के हर स्तर पर जवाबदेही बढ़ाने के लिए कठिन लेकिन जरूरी फैसले ले रहे हैं. कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि उसने अब जर्मनी और पोलैंड में कारखाने बनाने की योजना पर रोक लगा दी है. साथ ही ओहायो में नए कारखाने के निर्माण की गति को भी धीमा किया जाएगा.

Loving Newspoint? Download the app now