Next Story
Newszop

325 करोड़ का मुनाफा, 47% रेवेन्यू ग्रोथ फिर भी गिरा जियो फाइनेंशियल का शेयर! जानें अगले तिमाही के नतीजे क्यों इंपोर्टेंट?

Send Push
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ब्लैकरॉक की पार्टनशिप में 3 म्यूचुअल फंड लॉन्च करने के बाद बीते दिन वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. Jio Financial Services ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 3.8% बढ़कर 325 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 313 करोड़ रुपए था.



कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 47% बढ़कर 612 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 418 करोड़ रुपये था. आज कंपनी का शेयर मामूली गिरावट (0.71%) के साथ 315.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीते दिन मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने नतीजे जारी किए थे.



पिछले 1 महीने में 10% से ज्यादा चढ़ चुका है जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में पिछले 5 दिन में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. पिछले 1 महीने में इसमें 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. पिछले 6 महीने की बात करें तो इसमें 15% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इस साल अब तक भी इस शेयर में 4.42% की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, पिछले 1 साल की बात करें तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ने 5% से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया.



तिमाही आधार पर प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 27% की छलांग

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में तिमाही आधार पर 27% की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 316 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के 493 करोड़ रुपए के मुकाबले 24% ज्यादा रहा. कंपनी ने पहली तिमाही में 261 करोड़ रुपए का व्यय किया, जो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 169 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 79.35 करोड़ रुपए से ज्यादा है. ये खर्च वित्तीय लागत, कर्मचारी लाभ व्यय और अन्य मदों में किए गए.



अगली तिमाही के नतीजों पर रहेगी नजर

जियो फाइनेंशियल ने ब्लैकरॉक के साथ मिलकर म्यूचुअल फंड बिजनेस को शुरू कर दिया है. पांच और म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) लाने के लिए कंपनी को मंजूरी मिल चुकी है, जिसे जल्द ही कंपनी लाएगी. इन सब का असर कंपनी के अगले तिमाही नतीजे में देखने को मिलेगा.



अप्रैल से स्टॉक ने लगातार हायर हाई, हायर लो बना रहा

अप्रैल 2025 से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक ने लगातार हायर हाई, हायर लो बनाकर ऊपर का रुख किया है. स्टॉक में हर रिट्रेसमेंट पर खरीदारी आई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर प्राइस में तेज़ी का यह हाल है कि कि यह निफ्टी 50 का पीई रेशो के हिसाब से महंगा स्टॉक है. इसका वैल्यूएशन हाई बना हुआ है. पहली तिमाही के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर अपने रिसेंट हाई लेवल 335 रुपए के लेवल की ओर जा सकते हैं. प्रॉफिट बुकिंग होने पर स्टॉक को 300 रुपए पर स्ट्रांग सपोर्ट है.



डिस्क्लेमर: यहां जो सुझाव, राय और सलाह एक्सपर्ट्स ने दी हैं, वे उनके अपने विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचार नहीं हैं.
Loving Newspoint? Download the app now