अगली ख़बर
Newszop

Stocks to Watch: शुक्रवार को ये 4 स्टॉक मचाएंगे मार्केट में हलचल, जानें आखिर क्या है कारण?

Send Push
नई दिल्ली: गुरूवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स ने 81,900 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.49 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 81,172 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने भी गुरूवार को 25,074 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.54 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,181 के लेवल पर बंद हुआ.



ऐसे में गुरूवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.



TCSशुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र टीसीएस के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि गुरुवार को कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपना कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 1.4 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की, जो कि 12,075 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 11,909 करोड़ रुपये था.



Lupinफार्मा सेक्टर की कंपनी लूपिन के स्टॉक पर शुक्रवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसका कारण यह है कि फार्मास्युटिकल कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को घोषणा की कि उसने अपने लंबे समय तक काम करने वाले इंजेक्शन (एलएआई) प्लेटफॉर्म, प्रिसिजनस्फीयर के इस्तेमाल का विस्तार करने के लिए एक स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे इसकी सहायक कंपनी नैनोमी बी.वी. द्वारा बनाया गया है.



Afcons Infrastructureशुक्रवार को निवेशकों की नज़र एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को घोषणा की कि उसने अपनी रेग्यूलर बिजनेस गतिविधियों के हिस्से के रूप में सिविल और इससे मिलते-जुलते इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को पूरा करने के लिए लगभग 576 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का कॉन्ट्रैक्ट जीता है.



Waaree Renewable Technologiesशुक्रवार को निवेशकों की नज़र वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी शुक्रवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित करने वाली है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें