Next Story
Newszop

Hero ने लॉन्च की अपनी नई धमाकेदार बाइक, बेहतरीन इंजन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत केवल 60,000

Send Push
भारत की सबसे बड़ी और लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक कंपनी की एंट्री लेवल बाइक HF100 (Hero HF100 2025) का नया अपडेटेड वर्जन है. हीरो ने अपनी इस बाइक को OBD-2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है. नए अपडेट का साथ साथ बाइक में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमे बाइक की कीमत को भी अब बड़ा दिया गया है. अपडेटेड हीरो HF100 की कीमतअपडेटेड हीरो HF100 की कीमत में 1100 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद बाइक की नई एक्स शोरूम कीमत 60,118 रुपये हो गई है. यह बाइक उन लोगों के लिए बेस्ट हैं, जो रोज ऑफिस जाने के लिए एक अच्छी बाइक की तलाश कर रहे हैं. हीरो HF100 की इंजन और पावरहीरो HF100 में 97.2cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है. यह 8.02hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.हीरो HF100 के नए अपडेट वर्जन में केवल इंजन में बदलाव किया गया है. बाइक के फीचर्स और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं पहले ही तरह अभी भी बाइक में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसमें रेड ब्लैक और ब्लू ब्लैक शामिल है. हीरो HF100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 130mm ड्रम ब्रेक मिलेगा. इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में टू-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. बाइक के दोनों व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं.
Loving Newspoint? Download the app now