Next Story
Newszop

इरफान और धोनी में है गहरी दोस्ती, साथ में ऐड शूट करने वाले व्यक्ति ने बताई पूरी सच्चाई

Send Push
Irfan Pathan and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

पिछले कुछ दिनों में भारतीय क्रिकेट जगत में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली है। हाल में ही इरफान की कुछ साल पुरानी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

इस वीडियो में पठान ने टीम इंडिया से ड्रॉप होने को लेकर कहा, “मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने की आदत नहीं है और न ही इस बारे में बात करने की। ये बात सब जानते हैं, लेकिन आप कभी-कभी इस बारे में न बोलें तो ही बेहतर होता है। किसी भी खिलाड़ी का काम मैदान पर परफॉर्म करना होता है, और मैं केवल इसी बात पर ध्यान देता था।”

इसके बाद से ही इरफान पठान और धोनी के खेल के दिनों को लेकर चर्चा शुरू हो गई। कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि इरफान कप्तान धोनी के फेवरेट नहीं थे, इस वजह से उन्हें ज्यादा टीम में मौके नहीं मिलते थे।

हालांकि, इस रस्साकसी के बीच जयूस स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर युद्धजीत बी दत्ता की एक पोस्ट काफी तेजी सोशल मीडिया पर हो रही है। इस पोस्ट में उन्होंने धोनी और इरफान के बीच एक प्यारे बाॅन्ड को लेकर बात की है।

इरफान और धोनी में है गहरी दोस्ती

युद्धजीत ने अपनी इस पोस्ट में कहा- इरफान पठान और एमएस धोनी की दोस्ती एक ऐसी दोस्ती है जिसे देखने का मुझे खुद सौभाग्य मिला है। मैं धोनी और कुछ दूसरे क्रिकेटरों को मैनेज कर रहा था, और पेप्सी की शूटिंग के दौरान, इरफान, माही और मैं एक वैन में बैठे थे। उन्हें साइन करने के लिए छोटे बैट दिए गए, और फिर उन्होंने जो किया वह उनके बीच एक शानदार बाॅन्ड की निशानी था।

बल्ले के दूसरी ओर, उन्होंने साइन करते हुए एक-दूसरे के नाम लिखे और साथ में ये भी लिखा कि यह उनकी दोस्ती की एक स्थायी निशानी है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इसे उनके बंधन के साक्षी के रूप में रखूँ, और यह आज भी मेरे पास है। हाल ही में उनके बारे में फैली खबरों ने उन दिनों की यादें और उनकी दोस्ती के कई और किस्से ताजा कर दिए। मैंने जो देखा है, उसके आधार पर, मेरा मानना है कि ये कहानियाँ सच्चाई से ज्यादा सनसनीखेज हैं।

देखें युद्धजीत की ये सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

Loving Newspoint? Download the app now