पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने हाल ही में एक ‘This or That’ चैलेंज में बड़ा चुनाव किया। जब उनसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने बिना हिचकिचाए अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम लिया। इस दौरान उन्होंने सूर्याकुमार यादव, एडन मार्कराम जैसे बड़े नामों को नजरअंदाज कर दिया।
वरुण आरोन ने सूर्या को छोड़ा, राशिद खान को चुना टी20 का बेस्ट कप्तानराशिद खान ने हाल ही में यूएई में आयोजित एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान की कप्तानी की थी। हालांकि, उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। अफगानिस्तान को बांग्लादेश और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वरुण आरोन का मानना है कि टी20 प्रारूप में राशिद खान से बेहतर कोई कप्तान नहीं है।
यहां गौर करने वाली बात है कि सूर्याकुमार यादव ने भारत को हाल ही में एशिया कप का खिताब दिलाया। उनकी कप्तानी में भारत ने पूरे टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा और लगातार सात मुकाबले जीतकर रिकॉर्ड नौवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। सूर्या का बतौर कप्तान रिकॉर्ड भी शानदार है अब तक 29 में से सिर्फ 4 मैच हारे हैं।
दूसरी ओर, एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका को 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया। वह पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रोटियाज की अगुवाई करने वाले पहले कप्तान बने। हालांकि, उनका कुल कप्तानी रिकॉर्ड उतना प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने अब तक 31 मैचों में सिर्फ 14 जीत हासिल की हैं।
राशिद खान की बात करें तो उन्होंने अब तक अफगानिस्तान की ओर से 38 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 20 मुकाबले जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत लगभग 52.63 है। 2024 टी20 विश्व कप में भी अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहाँ उन्हें दक्षिण अफ्रीका ने हराया।
हालांकि, हाल ही में अफगानिस्तान की लय थोड़ी कमजोर रही है। एशिया कप में निराशा के बाद टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी लगातार हार झेल रही है। शारजाह में खेले गए दो मैच हारने के बाद अब दोनों टीमें 5 अक्टूबर, रविवार को तीसरे और आखिरी मुकाबले में भिड़ेंगी।
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक