भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल के 18वें सीजन को बीच में रोक दिया गया था। सीजफायर की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति अभी सामान्य है, जिसके चलते आईपीएल 17 मई से दोबारा शुरू होने वाला है। लीग स्टेज राउंड मुकाबले 27 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद 29 और 30 मई को क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर होगा और फिर 1 जून को क्वालिफायर-2 और फाइनल 3 जून को होगा।
पहले शेड्यूल के अनुसार फाइनल 25 मई को होने वाला था, लेकिन शेड्यूल में बदलाव के चलते काफी टीमों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11-15 जून तक खेला जाएगा। नेशनल ड्यूटी के कारण ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स का आईपीएल फाइनल तक खेल पाना मुश्किल है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के ऊपर छोड़ दिया है कि अगर वो पूरा आईपीएल खेलना चाहते हैं तो खेल सकते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक स्वदेश वापस लौटने का फरमान दिया है।
हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं- शुकरी कॉनराडरिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से संपर्क किया कि वो अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में बने रहने की अनुमति दे, लेकिन CSA ने फाइनल को तरजीह देते हुए बीसीसीआई के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि CSA के सीईओ आईपीएल अधिकारियों से बात कर रहे हैं, लेकिन वो अपना फैसला नहीं बदलने वाले हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मुताबिक शुकरी कॉनराड ने बताया,
आईपीएल 2025 में खेल रहे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जिन्हें WTC फाइनल स्क्वॉड में मिली है जगह“आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आएंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल जाए। हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है। यह बातचीत मुझसे ज्यादा बोर्ड अधिकारियों के बीच चल रही है, यानी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट (हनोक एनक्वे) और फोलेत्सी मोसेक (CSA CEO), इसलिए वे इससे निपट रहे हैं। लेकिन जैसा कि अभी है, मुझे नहीं लगता कि हम इस पर पीछे हटने वाले हैं। हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं, और उम्मीद है कि यह सफल होगा।”
कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स)
You may also like
भारत और पाकिस्तान की परमाणु हथियार नीति क्या है और कैसे रखे जाते हैं ये हथियार
Supreme Court On High Courts: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में लंबित मामलों पर अपनाया सख्त रुख, कहा- इनका आउटपुट देखा जाना चाहिए
UPSSSC PET 2025: ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
8th Pay Commission Expected Allowance : सियाचिन में तैनात जवानों और अधिकारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹30,000 से ₹42,500 तक का मासिक भत्ता
डॉ. मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार प्रमुख बनने के बाद पहली बार गृहनगर चटगांव पहुंचे